सीबीसीएस : विवि सभागार में वीसी ने सभी एचओडी संग की बैठक, कुलपति ने कहा
Advertisement
15 तक सभी विभागाध्यक्ष सिलेबस डीन को सौंपे
सीबीसीएस : विवि सभागार में वीसी ने सभी एचओडी संग की बैठक, कुलपति ने कहा कुलपति ने कहा- रेगुलेशन के आधार पर बनायें सिलेबस फिलहाल 22 विषय का सिलेबस तैयार किया जायेगा चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में सोमवार को कुलपति डॉ शुक्ला महांती की अध्यक्षता में सभी एचओडी की बैठक हुई. इसमें च्वाइस बेस्ड क्रेडिट […]
कुलपति ने कहा- रेगुलेशन के आधार पर बनायें सिलेबस
फिलहाल 22 विषय का सिलेबस तैयार किया जायेगा
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में सोमवार को कुलपति डॉ शुक्ला महांती की अध्यक्षता में सभी एचओडी की बैठक हुई. इसमें च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के सिलेबस पर विचार-विमर्श हुआ. निर्णय लिया गया कि 15 जून तक सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विषय का सिलेबस तैयार कर डीन को सौंपे. स्नातक स्तर का सिलेबस और स्नातकोत्तर स्तर के सिलेबस विभागाध्यक्ष तैयार करेंगे. सभी को सीबीसीएस का रेगुलेशन सौंपा गया. कुलपति ने कहा कि रेगुलेशन के आधार पर सिलेबस तैयार करें.
रेगुलेशन के विपरीत सिलेबस तैयार करने पर रिजेक्ट कर दिया जायेगा. फिलहाल विवि में 22 विषय का सिलेबस तैयार किया जायेगा. क्षेत्रीय भाषा के सिलेबस की जिम्मेदारी टीआरएल विभाग को दी गयी है. इस साल यदि नये विषय की पढ़ाई आरंभ होती है, तो उसका सिलेबस अगले साल तैयार किया जायेगा. मौके पर परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी, कुलसचिव डॉ एससी दास, साइंस डीन डॉ केसी डे, सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, कॉमर्स डीन डॉ राम प्रवेश प्रसाद, डॉ एसपी मंडल, डॉ अविनाश कुमार, डॉ नीलम सिंह, डॉ किरण शुक्ला, सीवीसी डॉ एम ए खान, डॉ डीएन महतो, समेत अन्य विषय के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
स्नातकोत्तर में 16 व स्नातक में 26 पेपर की पढ़ाई
बैठक में वीसी शुक्ला महांती ने कहा कि रेगुलेशन के आधार पर सिलेबस तैयार किया जाये. स्नातकोत्तर में 16 पेपर और स्नातक ऑनर्स में 26 पेपर विद्यार्थी को पढ़ना होगा. वहीं पास कोर्स (जनरल) में विद्यार्थी को 24 पेपर पढ़ना है. सीबीसीएस के तहत जुलाई से पहला सत्र शुरू करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement