21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकुमार व बानरा को मिली क्लीनचिट

चाईबासा : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुखदेव हेंब्रम ने कहा किसी भी उम्मीदवार के पक्ष व विपक्ष में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को आवाज उठाने का हक है. गीता को पार्टी में शामिल करने के लिये हस्ताक्षर मुहिम चलाने तथा पार्टी के उम्मीदवार चित्रसेन सिंकू के खिलाफ पार्टी कार्यालय के पत्रकार वार्ता करने वाले जिला […]

चाईबासा : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुखदेव हेंब्रम ने कहा किसी भी उम्मीदवार के पक्ष व विपक्ष में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को आवाज उठाने का हक है. गीता को पार्टी में शामिल करने के लिये हस्ताक्षर मुहिम चलाने तथा पार्टी के उम्मीदवार चित्रसेन सिंकू के खिलाफ पार्टी कार्यालय के पत्रकार वार्ता करने वाले जिला महासचिव राजकुमार रज्जक व उपाध्यक्ष जवाहर बानरा पर पूछे गये सवालों के जबाव में उन्होंने उक्त बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि दोनों ने उनके खिलाफ लाये गये शो कॉज के जवाब में उनके द्वारा इसे पार्टी के हक किया गया काम बताया है. उनके जबाव से संतुष्ट होने के कारण अब यह मामला नहीं रह गया. जबकि पार्टी उम्मीदवार के खिलाफत किये जाने का मुद्दा प्रदेश कमेटी के पास रखा गया है, उन्हें ही इस पर फैसला लेना है.

कांग्रेस ने की विस प्रभारियों की सूची जारी

चाईबासा. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है. चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के लिये अशोक सुंडी, राजू चौबे, सावित्री कुदारा, जगन्नाथपुर के लिये सन्नी सिंकू, जयारानी पडेया, दुचा टोप्पो, मंझगांव के लियन अनिल बुढ़ीउली, बुधन सिंह बिरूली, पार्वती तामसोय, चक्रधरपुर के लिये उदय प्रसाद सिंह, अरूण नाग, ताराकांत सिजुई, मनोहरपुर के लिये सुशील बारला, रामेश्वर तैसूम, निलिमा राय को प्रभारी बनाया गया है.

पार्टी प्रत्याशी लंगड़ा घोड़ा, बीजेपी को रोकने वाले का देंगे साथ

चाईबासा. कांग्रेस उम्मीदवार चित्रसेन सिंकु का विरोध जारी रखते हुए कांग्रेस जिला महासचिव राजकुमार रज्जक ने उन्हें लगड़ा घोड़ करार दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी अगर प्रत्याशी नहीं बदलती है तो पार्टी से बगावत कर बीजेपी को रोकने वाले उम्मीदवार का साथ दिया जायेगा. पार्टी द्वारा इस तरह का उम्मीदवार थोपे जाने के कारण कार्यकर्ता उहापोह की स्थिति में है.

बागुन की टिप्पणी से आहत: बानरा

चाईबासा. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष जवाहरलाल बानरा ने कहा कि पूर्व सांसद बागुन सुम्बुरूई द्वारा जड़ विहीन जैसे टिप्पणी किये जाने से वे आहत है. उन्होंने कहा कि हम पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है. हमें इस चुनाव से दूर रखने की साजिश रची गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें