जैंतगढ़. सड़क दुर्घटना में लड़की घायल हुई
Advertisement
शाम को थी शादी सुबह दूल्हे की मौत
जैंतगढ़. सड़क दुर्घटना में लड़की घायल हुई शादी को लेकर सुबह खरीदारी करने निकले थे वर के मामा भी घायल. जैंतगढ़ : कुछ ही देर बाद परिणय सूत्र में बंधने जा रहे एक प्रेमी युगल की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें प्रेमी की मौत हो गयी जबकि प्रेमिका तथा प्रेमी के मामा गंभीर रूप से […]
शादी को लेकर सुबह खरीदारी करने निकले थे
वर के मामा भी घायल.
जैंतगढ़ : कुछ ही देर बाद परिणय सूत्र में बंधने जा रहे एक प्रेमी युगल की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें प्रेमी की मौत हो गयी जबकि प्रेमिका तथा प्रेमी के मामा गंभीर रूप से घायल हैं. तीनों शादी की खरीदारी के लिए एक ही बाइक से निकले थे. घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे माछा गांव के शोभा नाला के पास हुई. जानकारी के अनुसार, यूपी निवासी इंद्रजीत दास का पाटना थाना क्षेत्र के वनबीर गांव की युवती अनुराधा गोइंका से लंबे समय से प्रेम-संबंध चल रहा था. शनिवार को वनबीर गांव में दोनों का विवाह होना तय हुआ था. शादी में शामिल होने यूपी से इंद्रजीत का मामा श्रीराम भी आया हुआ था.
वर इंद्रजीत, लड़की अनुराधा व वर का मामा श्रीराम बाजार से जेवर व साड़ी खरीदने के लिए बाइक से निकले. उसी दौरान माछा गांव के शोभा नाला के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें तीनों बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए करंजिया अस्पताल ले जाया गया. वहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें क्योंझर रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचते ही इंद्रजीत की मौत हो गई. अनुराधा व श्रीराम का इलाज चल रहा है. जिस वनबीर गांव में इंद्रजीत की शादी होनी थी, वहीं से उसकी शवयात्रा निकाली गयी. घटना से समूचे गांव में शोक की लहर छाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement