चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र वार्ड-11 पोर्टरखोली स्थित शिव मंदिर के पास की घटना
Advertisement
पुजारी का काटा गला, आरोपी गिरफ्तार
चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र वार्ड-11 पोर्टरखोली स्थित शिव मंदिर के पास की घटना आरोपी झुमका मुहल्ला निवासी अर्जुन साव के पुत्र सन्नी साव गिरफ्तार चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र वार्ड-11 पोर्टरखोली स्थित शिव मंदिर की पुजारी की एक युवक ने धारदार हथियार से गला रेत दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सोमवार […]
आरोपी झुमका मुहल्ला निवासी अर्जुन साव के पुत्र सन्नी साव गिरफ्तार
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र वार्ड-11 पोर्टरखोली स्थित शिव मंदिर की पुजारी की एक युवक ने धारदार हथियार से गला रेत दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सोमवार रात करीब पौने दस बजे की है. आनन-फानन में पुजारी को अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक झुमका मुहल्ला निवासी अर्जुन साव के पुत्र आरोपी सन्नी साव रात करीब 9: 40 बजे पोर्टरखोली के शिव मंदिर के पास पहुंचा. जहां पुजारी राकेश दूबे को बुला कर मंदिर से करीब 100 फीट दूर ले गया और वहां धारदार हथियार से उसके गरदन पर वार कर दिया.
इस दौरान पुजारी बचाओ-बचाओ करते हुए चिल्लाने लगा. आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक घटना को अंजाम देने के बाद सन्नी साव फरार हो गया. जिस जगह घटना हुई, वहां आरपीएफ जवानों का क्वार्टर है. स्थानीय लोगों ने लहूलुहान पुजारी को लेकर अनुमंडल अस्पताल लाया. गरदन अधिक कट जाने के कारण तत्काल जमशेदपुर ले जाया गया. सूचना पाकर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी घटना स्थल पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. पुजारी राकेश दूबे से भी पुलिस ने पूछताछ की कोशिश की, लेकिन वे बताने की स्थिति में नहीं थे. घटना क्यों घटी, इसका पता नहीं चल पाया है. थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि आरोपी सन्नी साव को गिरफ्तार करने लिए छापामारी की जा रही है. देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement