चाईबासा. कल आयेंगे डीजीपी डीके पांडेय, रेंज लेवल मीटिंग होगी
Advertisement
नक्सलियों पर हमला तेज करने की बनेगी रणनीति
चाईबासा. कल आयेंगे डीजीपी डीके पांडेय, रेंज लेवल मीटिंग होगी चाईबासा : प्रदेश के डीजीपी डीके पांडेय 16 मई को चाईबासा दौरे पर आ रहे हैं. पुलिस महानिदेशक इस दौरान रेंज के पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक लेंगे और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. डीजीपी द्वारा ली जाने वाली अधिकारियों की बैठक को लेकर […]
चाईबासा : प्रदेश के डीजीपी डीके पांडेय 16 मई को चाईबासा दौरे पर आ रहे हैं. पुलिस महानिदेशक इस दौरान रेंज के पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक लेंगे और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. डीजीपी द्वारा ली जाने वाली अधिकारियों की बैठक को लेकर डीआइजी ने सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश दिये हैं कि वे होमवर्क करके ही बैठक में आयें. यह भी चर्चा है कि डीजीपी कई अनसुलझे मामलों को लेकर अधिकारियों से जबाव-तलब कर सकते हैं. बैठक में कोल्हान में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान से लेकर खूफिया सूचना संकलन और नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाये जा रहे सामाजिक कार्यों पर चर्चा होनी है.
पश्चिम सिंहभूम जिले के साथ पूर्वी सिंहभूम तथा सरायकेला खरसावां में नक्सलियों के खिलाफ हमला तेज करने पर रणनीति बन सकती है. इसके अलावा जमशेदपुर में पिछले दिनों बढ़े अपराध पर हर हाल में लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाये जा सकते हैं. बैठक में अपराधियों की अवैध संपत्ति को भी खंगाले जाने व और जब्त किये जाने पर भी डीजीपी महत्वपूर्ण आदेश दे सकते हैं. रेंज स्तर की इस बैठक में तीनों जिलों के एसपी के साथ-साथ डीआइजी, सीआरपीएफ के कमांडेंट, स्पेशल ब्रांच, सीआइडी और जैप के अधिकारी मौजूद रहेंगे. वहीं डीजीपी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है.
एसपी ने लिया परिसदन की सुरक्षा का जायजा
दौरे को लेकर एसपी अनीश गुप्ता ने रविवार को परिसदन के सुरक्षा का जायजा लिया. एसपी अपने मातहतों संग करीब 12.45 में सर्किट हाउस पहुंचे. सर्किट हाउस के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण करसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया. पुलिस 24 घंटे पहले ही सर्किट हाउस को अपने सुरक्षा घेरे में ले लेगी. पुलिस ने सर्किट हाउस में ठहरे लोगों के साथ-साथ कर्मचारियों का ब्योरा भी एकत्रित किया है.
जमशेदपुर में पिछले दिनों बढ़े अपराध पर लगाम लगाने के लिए उठाये जा सकते हैं कड़े कदम
नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाये जा रहे सामाजिक कार्यों पर भी होगी चर्चा
अपराधियों की अवैध संपत्ति जब्त करने के दिये जा सकते हैं आदेश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement