30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनांस आॅफिस में हंगामा, कर्मी को पीटा

सत्संग विहार मंदिर में घटी घटना, सात पर केस चाईबासा : लोन फाइनेंस ऑफिस के पूर्व कर्मचारी के साथ पत्नी के कथित प्रेम-प्रसंग के संदेह को लेकर कुछ लोगों ने कार्यालय में हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की. विरोध करने पर एक कर्मचारी की पिटाई भी कर दी. घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत टुंगरी न्यू कॉलोनी के […]

सत्संग विहार मंदिर में घटी घटना, सात पर केस

चाईबासा : लोन फाइनेंस ऑफिस के पूर्व कर्मचारी के साथ पत्नी के कथित प्रेम-प्रसंग के संदेह को लेकर कुछ लोगों ने कार्यालय में हंगामा मचाया और तोड़फोड़ की. विरोध करने पर एक कर्मचारी की पिटाई भी कर दी. घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत टुंगरी न्यू कॉलोनी के सत्संग विहार मंदिर स्थित लोन फाइनेंस के कार्यालय में शनिवार की रात साढ़े सात बजे घटी. बदमाशों की पिटाई से बैंक कर्मचारी विजय बहादुर घायल हो गये. उन्हें रात 9 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने इलाज के बाद उसे छोड़ दिया. पिटाई से विजय के मुंह, नाक, पैर, हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है.
घायल बहादुर ने बताया कि शाम को वह बाजार से लौट कर ऑफिस चला गया था. उसी समय सात लोग ऑफिस के अंदर घुस आये. स्टाफ के साथ गाली-गलौज करने लगे. जब गाली देने से मना किया तो लोगों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसका मोबाइल छीन कर जान से मारने का धमकी देते हुए भाग गये.
पूर्व कर्मचारी पर कार्रवाई के लिए आरोपी बना रहा था दबाव
माइक्रो फाइनेंस का काम करने वाली लोन फाइनेंस बैंक ने महुलसाही स्थित कई महिलाओं को लोन दिया है. पूर्व में लोन लेने वाली एक महिला के पति को शक था कि बैंक का एक कर्मी लोन देने के बहाने उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसा लिया है. इस बीच उक्त बैंक कर्मी ने काम छोड़ दिया. लेकिन महिला का पति उक्त कर्मी की तलाश में बार-बार बैंक पहुंच जाता है.
वह बैंक पर दबाव डाल रहा है कि वे उक्त कर्मचारी को बुलाकर उनके घर लाये तथा इस मामले में बैंक की ओर से एफआइआर दर्ज करायी जाये. बैंक ने कुछ दिनों पूर्व उक्त कर्मचारी को बुलाकर आरोपी से मिलवा भी दिया था. लेकिन आरोपी ने उस समय कुछ नहीं किया. अब आरोपी बैंक के अन्य कर्मचारियों को भी महतकमहातु आने तथा ऋण का पैसा वसूलने से मना कर रहा है.
पूर्व कर्मी के साथ पत्नी के प्रेम प्रसंग को लेकर फाइनांस आॅफिस में विवाद
तीन नामजद समेत सात पर मामला दर्ज
इस मामले में घायल विजय बहादुर ने मुफस्सिल थाना में तीन नामजद समेत सात लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने नीरज दास उर्फ अजय, अमृत दास, तिलक दास के अलावा अन्य चार अज्ञात को आरोपी बनाया है. उक्त सभी आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मतकमहातु के रहनेवाले हैं. थाना में शिकायत के बाद पुलिस मामले की छानबीन और आरोपियों को गिरफ्तार में करने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें