चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में 15 मई से बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में ओपन डिस्ट्रिक्ट स्कूल क्लब ताइक्वांडो समर कैंप का आयोजन किया जायेगा. एसोसिएशन के निदेशक विजय प्रताप ने बताया कि कैंप में ताइक्वांडो के अलावा योगा, मार्शल आर्ट आदि का गुर सिखाया जायेगा. इस कैंप के लिए 1 मई से ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.
सोनुवा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष के निधन पर शोक
नोवामुंडी. सोनुवा प्रखंड कमल कल्ब के अध्यक्ष सह प्रखंड भाजपा उपाध्यक्ष विकास प्रधान के निधन पर शोक सभा का आयोजन हुआ. शोक सभा में भाजपाइयों ने स्व विकास प्रधान की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विपिन पूर्ति, मांगीलाल केराई, रवि सामड, छोटन सिंकू, ब्रजमोहन बोदरा, अनु गोप, श्रीकांत गोप आिद उपस्थित थे.