मनोहरपुर : मनोहरपुर व आनंदपुर समेत आसपास के क्षेत्रो मे बुधवार तड़के करीब तीन बजे से कटी बिजली गुरुवार देर रात तक नहीं आयी. बिजली नहीं रहने से क्षेत्र में 40 घंटे से ब्लैक आउट है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोइलकेरा-मनोहरपुर के बीच 1.32 लाख केवीए के लाइन में दो स्थानों पर आये फॉल्ट के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. दूसरे दिन गुरुवार को भी फॉल्ट को दूर करने के लिए तकनीकी टीम लगी रही. बताया जा रहा है कि दो फॉल्ट में से एक फॉल्ट को बुधवार की देर शाम तक दुरुस्त कर लिया गया था, जबकि दूसरे फॉल्ट को दूर करने का काम जारी है.
बिजली कब बहाल होगी, इसे लेकर आधिकारिक सूचना नहीं दी जा रही है. इससे लोगों में असमंजस की स्थिति बरकरार है. बिजली बहाल करने को लेकर पावर ग्रिड तथा झारखंड राज्य विद्युुत वितरण निगम अलग-अलग तर्क दिये जा रहे हैं. निगम के कनीय अभियंता शंकर संवैया ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, स्थानीय मिस्त्री से काम लिया जा रहा है. 11 केवीए लाइन में कोई फॉल्ट नहीं है. ग्रिड को बिजली मिलते ही आपूर्ति की जायेगी. दूसरी ओर पावर ग्रिड के अभियंता द्वारा फॉल्ट दुरुस्त करने को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा रही है. इधर, बिजली नहीं रहने से दोनों प्रखंडों के लाखों लोग गरमी और पानी की किल्लत से बेहाल हैं.