चाईबासा : कोल्हान विवि में जुलाई से पहले पीजी विभाग व अंगीभूत कॉलेजों में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. कॉलेजों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. गेस्ट शिक्षकों से ही इस साल विभिन्न कोर्स सिलेबस को पूरा कराया जायेगा. कुलपति डॉ शुक्ला महंती के आदेश के बाद एक बार पुन: इस संबंध में अधिसूचना जारी होगी.
Advertisement
गेस्ट शिक्षक पूरा करायेंगे सिलेबस अंगीभूत कॉलेज
चाईबासा : कोल्हान विवि में जुलाई से पहले पीजी विभाग व अंगीभूत कॉलेजों में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. कॉलेजों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. गेस्ट शिक्षकों से ही इस साल विभिन्न कोर्स सिलेबस को पूरा कराया जायेगा. कुलपति डॉ शुक्ला महंती के आदेश के बाद एक बार पुन: […]
कुलसचिव डॉ एससी दास के अनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया इस माह आरंभ होगी. प्रचंड गरमी की वजह से साक्षात्कार लेने के लिए बाहर से विशेषज्ञ नहीं आ रहे हैं. मालूम हो कि अब तक सिर्फ पांच विषय के लिए ही शिक्षकों का साक्षात्कार हुआ है. सभी विषयों का साक्षात्कार होने के बाद ही परिणामों की घोषणा की जायेगी.
स्नातक की प्रायोगिक परीक्षाएं 16 व 17 मई से: जमशेदपुर. कोल्हान विवि में स्नातक पार्ट वन व थ्री की परीक्षाएं चल रही हैं. इस बीच विवि प्रशासन ने प्रायोगिक परीक्षाओं के कार्यक्रमों की भी घोषणा कर दी है. विवि की घोषणा के मुताबिक बीसीए पहले सेमेस्टर (सत्र 2016-19) के परीक्षार्थियों की पांचवें पेपर की प्रायोगिक परीक्षा 16 मई से आरंभ हो रही हैं, जो 18 मई तक चलेगी. विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है. परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी के लिए परीक्षार्थी संबंधित कॉलेज में संपर्क कर सकते हैं.
स्नातक पार्ट थ्री-वोकेशनल कोर्स की प्रायोगिक परीक्षा
विवि द्वारा जारी कार्यक्रमों के अनुसार स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) वोकेशनल कोर्स तथा जेनरल व ऑनर्स (सत्र 2014-17) के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 17 मई से आरंभ होगी, जो 25 मई तक चलेगी. इसके लिए भी विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा के लिए अलग-अलग तिथि तय की गयी है. उक्त सभी प्रायोगिक परीक्षाओं के कार्यक्रम विवि की वेबसाइट www.kolhanuniversity.ac.in पर अपलोड कर दिये गये हैं. विस्तृत जानकारी के लिए परीक्षार्थी संबंधित कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं अथवा वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रमों को डाउनलोड कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement