चक्रधरपुर : पोटका में दिन के करीब दो बजे एक खपरैल घर में आग लगने से लाखों रुपये के सामान समेत घर जल कर खाक हो गया. घटना में घर में सो रहे भाई-बहन बाल बाल बच गये. जानकारी के मुताबिक एलआइसी अभिकर्ता मनोज गिलुवा की बेटी सुमन गिलुवा व बेटा साधन गिलुवा घर में सोये थे. अचानक घर धुआं से भर गया, इस बीच नींद खुलने पर सुमन अपने भाई साधन को लेकर बाहर आ गयी. तभी घर से लपटें निकलनेगी. लपटें देख आसपास के लोगों तत्काल इकट्ठा हो गये.
एक तरफ घर में तेजी से आग फैल रही रही थी, तो दूसरे तरफ आग व गरमी से लड़ते हुए लोग सामानों को निकालाने व आग को बुझाने में जुटे थे. इसी बीच सूचना पर पहुंची चक्रधरपुर थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड वाहन को बुलवाया. लेकिन जब तक चाईबासा से अग्निशामक वाहन पहुंचा, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था.