राज्यपाल ने पत्रकारों से की बात
Advertisement
कोल्हान में खेलों का बेहतर भविष्य : द्रौपदी मुर्मू
राज्यपाल ने पत्रकारों से की बात चाईबासा : इन दिनों नैतिकता में गिरावट आयी है. इस कारण नैतिक आधारित शिक्षा जरूरी है. कोल्हान में खेल की लोकप्रियता अधिक है. यहां खेलों को बढ़ावा देना जरूरी है. उक्त बातें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सदर अस्पताल का निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कहीं. राज्यपाल ने कहा कि […]
चाईबासा : इन दिनों नैतिकता में गिरावट आयी है. इस कारण नैतिक आधारित शिक्षा जरूरी है. कोल्हान में खेल की लोकप्रियता अधिक है. यहां खेलों को बढ़ावा देना जरूरी है. उक्त बातें राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सदर अस्पताल का निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कहीं. राज्यपाल ने कहा कि क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं.
केजी से पीजी तक शिक्षा में गुणवत्ता लाना जरूरी. राज्यपाल ने कहा कि केजी से पीजी तक शिक्षा में गुणवत्ता लाने की जरूरत है. इसके लिए सरकार को सुझाव दिये गये हैं. सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर फोकस कर रही है. निश्चित रूप से अब बदलाव दिखेगा.
पिछड़ रहे हैं गांव के बच्चे, बच्चियों को दें मार्शल आर्ट की शिक्षा. राज्यपाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र के बच्चों की अपेक्षा गांवों के बच्चे पिछड़ रहे हैं. शहर और गांव की इस दूरी को मिटाने का प्रयास सरकार को करना होगा. बच्चियों को आत्म सुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट की शिक्षा देना जरूरी है. यह सुझाव सरकार को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement