14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेक फेल होने से ओवरलोड जीप पलटी, 30 घायल, एक कोमा में

लंपाहेसा गांव से सवारी लेकर मालुका स्टेशन जा रही थी जीप लंपाहेसा के पास ढलान पर चालक ने नियंत्रण खोया जीप की छत से छिटके यात्री, कई वाहन के नीचे दबे घटना के बाद मचा कोहराम, ग्रामीणों ने की मदद गंभीर रूप से घायल 19 लोग टिस्को अस्पताल में भरती शाम में दो लोगों को […]

लंपाहेसा गांव से सवारी लेकर मालुका स्टेशन जा रही थी जीप

लंपाहेसा के पास ढलान पर चालक ने नियंत्रण खोया
जीप की छत से छिटके यात्री, कई वाहन के नीचे दबे
घटना के बाद मचा कोहराम, ग्रामीणों ने की मदद
गंभीर रूप से घायल 19 लोग टिस्को अस्पताल में भरती
शाम में दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच भेजा गया
नोवामुंडी : नोवामुंडी के लंपाहेसा गांव से सवारी को लेकर मालुका स्टेशन जा रही ओवरलोड जीप ब्रेक फेल होने के कारण लंपाहेसा के पास सड़क से नीचे पलट गयी. घटना में जीप पर सवार 30 लोग घायल हो गये. घटना सोमवार की सुबह 9 बजे की है. इनमें गंभीर रूप से घायल 19 लोगों को टिस्को के नोवामुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 11 लोगों को जेटेया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. सिर पर गंभीर चोट लगने से घायल कृष्णा लागुरी कोमा में चला गया है. उसे ऑक्सीजन पर रखा गया है. उसके नाक व कान से खून गिर रहा है. युवक का कोई परिवार नहीं है.
दो वार्ड सदस्य व दो आंंगनबाड़ी सेविका भी घायल : घायलों में बाबड़िया के वार्ड सदस्य बीरेंद्र हेंब्रम, जेटेया के वार्ड सदस्य बुधनी कुई भी शामिल है. वहीं जेटेया 1 व 2 की आंगनबाड़ी सेविका ललिता का दाहिना हाथ टूट गया है. जबकि गौरी देवी व एक बच्ची को गंभीर चोट लगी है. टिस्को अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए दोनों को टीएमएच जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है.
घायलों में 11 युवक, छह महिला व दो बच्चे भी : घायलों में राजकुमार लागुरी (25), सुरेंद्र गोप(25), बुधराम गागरायी (30), सोनाराम पुरती (23), नारायण परती (35), बेंजो लागुरी (24), निर्मला तिरिया (30), बुद्धनी तिरिया (36), मानी(45) व दो बच्चे का इलाज टिस्को अस्पताल में चल रहा है. घायलों में 11 युवक, 6 महिला व 2 बच्चे शामिल हैं.
जीप के भीतर व छत पर 35 यात्री थे सवार : जानकारी के अनुसार जीप के भीतर व छत पर भेड़- बकरियों की तरह 35 लोग सवार थे.
इस कारण गाड़ी जैसे ही ढलान पर गयी, चालक ने संतुलन खो दिया. इसके साथ गाड़ी का ब्रेक फेल होने से वाहन पलट गयी. घटना के बाद कोहराम मच गया. छत पर बैठे यात्री छिटक कर दूर जा गिरे. कुछ यात्री गाड़ी के नीचे दब गये. लोग मदद के लिए गुहार लगा रहे थे. यात्री बचाओ-बचाओ आवाज लगा रहे थे. स्थानीय ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन के नीचे फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. वहीं हल्की चोट से घायलों को जेटेया और गंभीर रूप से घायलों को टिस्को अस्पताल लाया गया. विधायक गीता कोड़ा, भाजपा के महामंत्री रमेश सोलंकी व पूर्व विधायक मंगल सिंह बोंबोंगा ने अस्पताल में पहुंच घायलों का हाल जाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें