मनोहरपुर : जिले के जिन 38 निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है, उनमें मनोहरपुर के भी दो निजी स्कूल शामिल हैं. बंद होने वाले स्कूलों के बच्चों को बारंगा के निजी स्कूल सचिन शिशु वाटिका या अन्य सरकारी स्कूलों में नामांकन कराने को कहा गया है. इधर, वाटिका के प्राचार्य बंधुराम महतो ने बताया कि अचानक स्कूल बंद करने से जहां अभिभावकों की समस्या बढ़ गयी है,
वहीं नामांकन लेने वाले स्कूलों को भी परेशानी हो रही है. बंद हुए स्कूल से आने वाले बच्चों को अन्य स्कूलों मे समाहित करना संभव नहीं हो सकेगा. चूंकि आरटीइ के तहत नियम पालन करते हुए निर्धारित संख्या से ज्यादा बच्चों का नामांकन लेना कठिन होगा. जैसा कि हमारे विद्यालय में 40 से ज्यादा बच्चों का नामांकित करना संभव नहीं है.