मनोहरपुर-आनंदपुर में विद्यालय चलें-चलायें अभियान शुरू
Advertisement
जीरो ड्रॉप आउट बनायें प्रखंड: बीडीओ
मनोहरपुर-आनंदपुर में विद्यालय चलें-चलायें अभियान शुरू मनोहरपुर/आनंदपुर/गोइलकेरा : बुधवार को प्रखंड स्तरीय विद्यालय चलें-चलायें अभियान का शुभारंभ ईश्वर पाठक प्लस टू स्कूल में किया गया. मौके पर बीडीअो जितेंद्र पांडे ने प्रखंड को जीरो ड्रॉप आउट बनाने पर बल देते हुए कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है. कार्यशाला को सीअो कुशलमय […]
मनोहरपुर/आनंदपुर/गोइलकेरा : बुधवार को प्रखंड स्तरीय विद्यालय चलें-चलायें अभियान का शुभारंभ ईश्वर पाठक प्लस टू स्कूल में किया गया. मौके पर बीडीअो जितेंद्र पांडे ने प्रखंड को जीरो ड्रॉप आउट बनाने पर बल देते हुए कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका है. कार्यशाला को सीअो कुशलमय केनेथ मुंडू व बीइइओ दुद्धेश्वर पासवान ने भी संबोधित किया. मौके पर शिक्षक अश्विनी बघेल, एसआरपी पंकज कुमार, मुखिया गुरुवारी मुंडारी, बीपीओ सुधीर शर्मा, बीआरपी यशवंत नारायण कटियार, सीआरपी सच्चिदानंद प्रसाद, उमेश महंती, गौतम, सुभाष मंडल, अंजु, राजेंद्र, आनंद, प्रदीप, मुरलीधर महतो, रासबिहारी महतो, छंदा बोस, विमला आदि
उपस्थित थे. इधर, उच्च विद्यालय, आनंदपूर में बीडीअो मनोज तिवारी ने अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर मुखिया मुनिलाल सुरीन, सच्चिदानंद महांती, मकरध्वज महतो, सुधांशु, सुमित, महेंद्र, भानु, आशीष, आदित्य नंदा, सुकांति, नील आदि मौजूद थे. इसी तरह गोइलकेरा प्रखंड में विद्यालय चलें-चलायें अभियान का शुभारंभ बीडीओ हरि उरांव व विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य लक्ष्मण मेलगांडी की उपस्थित में किया गया. मौके पर बीडीओ श्री उरांव ने हर बच्चों स्कूल से जोड़ने का आह्वान किया. कार्यक्रम को श्री मेलगांडी ने भी संबोधित किया. बीइइओ डोमन मोची ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी. शिक्षक संतोष प्रधान ने कार्यक्रम का संचालन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement