कुमारडुंगी यूनियन बैंक से करोड़ों के घोटाले की जांच शुरू, एजीएम ने कहा
Advertisement
फर्जीवाड़ा के शिकार किसानों को नहीं देनी होगी लोन की रािश
कुमारडुंगी यूनियन बैंक से करोड़ों के घोटाले की जांच शुरू, एजीएम ने कहा यूनियन बैंक रांची के एजीएम कुमारडुंगी पहुंचे, किसानों के साथ की बैठक घोटाला करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, जांच के बाद होगी कार्रवाई किसानों के नाम पर केसीसी लोन लेकर कर ली गयी निकासी मझगांव : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की […]
यूनियन बैंक रांची के एजीएम कुमारडुंगी पहुंचे, किसानों के साथ की बैठक
घोटाला करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, जांच के बाद होगी कार्रवाई
किसानों के नाम पर केसीसी लोन लेकर कर ली गयी निकासी
मझगांव : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कुमारडुंगी शाखा से केसीसी
ऋण मद में हुए करोड़ों का घोटाला की जांच सोमवार से शुरू हुई. यूनियन बैंक के एजीएम केपी मंडल रांची से सोमवार को कुमारडुंगी पहुंचे. एजीएम के समक्ष किसानों ने बारी-बारी से अपनी शिकायत की. एजीएम ने किसानों संग डाक बंगला में बैठक कर विस्तार से जानकारी ली.
एजीएम ने किसानों को बताया कि उनके नाम पर फर्जी तरीके से निकासी हुई है.
फर्जी तरीके से हुई निकासी के एक पैसा भी किसानों को नहीं चुकाना होगा. फर्जी निकासी में जिन लोगों की संलिप्तता साबित होगी, उसे बख्शा
नहीं जायेगा.
पूर्व शाखा प्रबंधक, कैशियर पर सहयोग का आरोप: जांच कर रही टीम को किसानों ने बताया कि पूर्व शाखा प्रबंधक, कैशियर और कुमारडुंगी निवासी सुभाष बेहरा व अन्य के सहयोग से प्रखंड में केसीसी ऋण में फर्जीवाड़ा हुआ है. करोड़ों रुपये की फर्जी निकासी हुई है.
सभी सरकारी व गैर सरकारी बैंक में छह, नौ और 12 महीने पर ऑडिट होती है, लेकिन ऑडिट के चार साल बाद भी बैंक को इसका पता नहीं था. इस कारण इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
चांदमणि बालमुचु, उपाध्यक्ष, जिला परिषद, चाईबासा
बिना मेरी जानकारी के बैंक खाता से 35 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. हमने ऋण के लिए आवेदन भी नहीं किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement