चाईबासा-चक्रधरपुर. सीआरपीएफ ने मनाया शौर्य दिवस
Advertisement
शहीदों को किया नमन
चाईबासा-चक्रधरपुर. सीआरपीएफ ने मनाया शौर्य दिवस चाईबासा : सीआरपीएफ- 174 बटालियन ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित सीआरपीएफ कैंप में शौर्य दिवस मनाया. मुख्य अतिथि कमांडेंट अच्युतानंद ने कहा कि सीआरपीएफ के लिए 9 अप्रैल का काफी महत्व है. इसी दिन गुजरात में कच्छ के रण में सीआरपीएफ की सरदार पोस्ट (द्वितीय बटालियन की दो […]
चाईबासा : सीआरपीएफ- 174 बटालियन ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित सीआरपीएफ कैंप में शौर्य दिवस मनाया. मुख्य अतिथि कमांडेंट अच्युतानंद ने कहा कि सीआरपीएफ के लिए 9 अप्रैल का काफी महत्व है. इसी दिन गुजरात में कच्छ के रण में सीआरपीएफ की सरदार पोस्ट (द्वितीय बटालियन की दो कंपनियां तैनात थी) पर पाकिस्तान के एक ब्रिगेड ने हमला कर दिया. सीआरपीएफ के जवानों ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया.
उन्हें भारी क्षति पहुंचाते हुए उनके 34 जवानों को बंधक बना लिया. लगभग 15 घंटे तक पाकिस्तानी सेना को आगे नहीं बढने दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान वीरगति को प्राप्त हुए. अदम्य साहस का परिचय देने उन आठ जवानों के बलिदान की में सीआरपीएफ हर साल 9 अप्रैल को शौर्य दिवस मनाता है. समारोह में पुलिस वीरता पदम प्राप्त बटालियन के सिपाही जीडी सुधीर कुमार नायक और सिपाही जीडी ललित चौधरी को कमांडेंट अच्युतानंद ने सम्मानित किया. इसके बाद कच्छ के सरदार पोस्ट की घटना पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया. वहीं सद्भावना खेल प्रतियोगिता व बडा खाना जैसे कई कार्यक्रम किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement