10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधविश्वास के खिलाफ लगायी जागरुकता दौड़

युवाओं ने कुरीतियों के खिलाफ लगाये नारे चाईबासा : शराब सेवन, अंधविश्वास और डायन हत्या जैसी कुरीतियों के प्रति जागरुकता के लिए गुरुवार को 52 वर्षीय वैद्यराज तुराम बानरा के नेतृत्व में युवाओं ने 10 किलोमीटर दौड़ लगायी. कुरसी गांव निवासी श्री बानरा ने अंधविश्वास खत्म करने के लिए एक मुहिम छेड़ा है. सदर प्रखंड […]

युवाओं ने कुरीतियों के खिलाफ लगाये नारे

चाईबासा : शराब सेवन, अंधविश्वास और डायन हत्या जैसी कुरीतियों के प्रति जागरुकता के लिए गुरुवार को 52 वर्षीय वैद्यराज तुराम बानरा के नेतृत्व में युवाओं ने 10 किलोमीटर दौड़ लगायी. कुरसी गांव निवासी श्री बानरा ने अंधविश्वास खत्म करने के लिए एक मुहिम छेड़ा है. सदर प्रखंड चौक से दौड़ शुरू होकर गितिलपी चौक, टाटा कॉलेज, तांबो, सिकूरसाई, खपरसाई (बांदासाई), रेलवे फाटक, पोस्ट ऑफिस, महुलसाई होते हुये सदर प्रखंड पहुंचा. इस दौरान सभी ने जागरुकता संबंधी नारे लगाये. इसका शुभारंभ महुलसाई मुंडा धनुर्जय देवगम ने हरी झंडी दिखाकर किया. मौके पर महेंद्र लागुरी, गुरा सिंकू, रमाय बालमुचू, रमाय हांसदा, कैरा हेस्सा, चंद्रशेखर, गोविंद चंद्र गोप, पितवास तामसोय, राम चंद्र गोप आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें