आनंदपुर : प्रखंड के सीआरपीएफ बी/174 बटालियन के कैंप में नवनिर्मित शौचालय सह स्नानागार का उदघाटन सोमवार को एसपी अनीश गुप्ता एवं सीआरपीएफ के समादेष्टा अच्युतानंद ने संयुक्त रूप किया. उदघाटन उपरांत अधिकारियों ने शौचालय सह स्नानागार का निरीक्षण भी किया. मौके पर समादेष्टा श्री अच्युतानंद ने कहा कि सीआरपीएफ जवान विषम परिस्थितियों में अपनी सेवा देते हैं. ऐसे में यह दायित्व है कि उन्हें हर संभव सुविधा व सहयोग दी जाये. इसी के तहत करीब पांच लाख रुपये से उक्त मॉडर्न टायलेट कम बाथरूम का निर्माण किया गया है. इसमें चार बाथरूम व चार टॉयलेट है, 24 घंटे पानी की सुविधा है.
मालूम हो कि उक्त शौचालय व स्नानागार का निर्माण कार्य यहां पदस्थापित जवानों द्वारा किया गया है. कमरों के निर्माण से लेकर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर आदि का काम जवानों ने खुद किया है. आनंदपुर थाने में तिरंगा स्टैंड व चबूतरा का भी उदघाटन : आनंदपुर थाने में ध्वजारोहण के लिए बनाये गये तिरंगा स्टैंड व चबूतरा का उदघाटन भी सोमवार को एसपी श्री गुप्ता ने किया. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी राजा रमन, सीआरपीएफ के अभियान एसपी अरुण झा, अभियान एएसपी मनीष रंजन, प्रशिक्षु आइपीएस सुभाषचंद्र जाट, सहायक समादेष्टा सुरेंद्र सिंह, उपेंद्र यादव, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार, मनोहरपुर थाना प्रभारी पतरस नाग, आनंदपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह समेत सीआरपीएफ के जवान व जिला पुलिस के जवान उपस्थित थे.