टोंटो की घटना. डायन के संदेह में दरवाजा तोड़कर जबरन घर में घुस गये गांव के दो युवक
Advertisement
घर से खींचकर महिला को मार डाला
टोंटो की घटना. डायन के संदेह में दरवाजा तोड़कर जबरन घर में घुस गये गांव के दो युवक बांडीझारी गांव के मुंडासाई में गुरुवार की रात हुई घटना धारदार हथियार से िसर पर किया वार, हुई मौत चाईबासा : टोंटो थानांतर्गत बांडीझारी गांव के मुंडासाई निवासी सोनी हेंब्रम की डायन के संदेह में हत्या कर […]
बांडीझारी गांव के मुंडासाई में गुरुवार की रात हुई घटना
धारदार हथियार से िसर पर किया वार, हुई मौत
चाईबासा : टोंटो थानांतर्गत बांडीझारी गांव के मुंडासाई निवासी सोनी हेंब्रम की डायन के संदेह में हत्या कर दी गयी. इसके पूर्व आरोपियों ने घर से निकाल कर उसकी पिटाई की. घर से कुछ दूर स्थित खेत में ले जाकर धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया. ललाट पर गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है. सोनी हेंब्रम अपने पति जाटा हेंब्रम के साथ सो रही थी. इसी दौरान पादा हेंब्रम व मोटा हेंब्रम जबरन घर का दरवाजा खोलकर घुसे. सोनी को डायन कहकर खींच कर बहार ले जाने लगे. पति ने विरोध किया, तो उसे धक्का देकर गिरा दिया. बाहर निकालने के
बाद सोनी की डंडे से पिटाई शुरू कर दी. बीच बचाव करने आये पति को अपराधियों ने मारने की कोशिश की. वह घटनास्थल से भाग निकला. इसके बाद सोनी को अपराधी बाल खींचते हुए खेत की ओर ले गये. यहां उन्होंने धारदार हथियार से हत्या कर दी. पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे घर से कुछ दूर खेत से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका के शरीर के कई हिस्सों में गहरे जख्म के निशान मिले है. सोनी नि:संतान थी.
घर के पास पूजा करने से मना किया, तो मारने की धमकी दी
रात को भागा जाटा सुबह अपने घर लौटा था. उसे पत्नी घर व बाहर नहीं मिली. काफी खोजने के बाद पत्नी की लाश घर से कुछ दूर खेत में मिली. उसने सुबह 6 बजे गांव के डाकुवा गोविंद हेस्सा को घटना की जानकारी दी. डाकुवा ने ग्रामीण मुंडा व पुलिस को सूचना दी. जाटा ने बताया कि गांव के पदा हेंब्रम और मोटा हेंब्रम गुरुवार कि शाम उसके घर के पास पूजा कर रहे थे. जाटा ने उक्त स्थान पर पूजा करने से उन दोनों को मना किया. इसपर पदा हेंब्रम ने जाटा व उसकी पत्नी सोनी का डायन बताते हुये जान से मारने की धमकी दी. इससे दंपती डर गये. रात में दोनों उसकी पत्नी को उठाकर ले गये और हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में : टोंटो पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है. गांव का डाकुवा आरोपी पदा हेंब्रम और मोटा हेंब्रम को लेकर थाने पहुंचा था. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. घटना के बाद से जाटा हेंब्रम भयभीत है.
जाटा ने सुबह आकर बताया कि उसकी पत्नी की घर से निकालकर हत्या कर दी गयी है. हत्या करने वाले पदा हेंब्रम और मोटा हेंब्रम है. दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया. – गोबिंद हेस्सा, डाकुवा
हत्या के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.बम शंकर यादव, टोंटो थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement