चाईबासा : खूंटपानी प्रखंड के अंजेदबेड़ा गांव निवासी चंद्रमोहन लोहार (संवेदक) ने मुफस्सिल थाना में चक्रधरपुर के महुलबोरोई निवासी जवाब हेंब्रम समेत छह लड़कों के खिलाफ रंगदारी मांगने व हत्या की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. 27 फरवरी को दर्ज मामले में चंद्रमोहन ने बताया है कि 15 फरवरी 17 की शाम करीब सात बजे चाईबासा से गांव अंजेदबेड़ा बाइक से लौट रहा था. रास्ते में रोरो नदी स्थित पाताहातु गांव के पास छह लड़कों ने बाइक रोकी.
इसमें एक लड़का ने सिर पर बंदूक सटा दिया. मारपीट कर एक लाख रुपये रंगदारी मांगी. 10 दिनों में एक लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. इनमें एक की पहचान जवाब हेंब्रम के रूप में की है. 25 फरवरी की शाम को फिर जवाब हेंब्रम सहित छह लड़कों ने रोका और कहा कि 10 दिन होने जा रहा है. आज रात तक एक लाख रुपये पहुंचा देना, वरना सुबह का सूरज नहीं देख सकेगा.