19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी व्यवहार सुधारें, नहीं तो करेंगे आंदोलन

आसनतलिया पंचायत भवन में अनुमंडल मुखिया संघ की बैठक आयोजित चक्रधरपुर : डीडीसी अपने व्यवहार में सुधार लायें अन्यथा मुखिया बाध्य हो कर सड़क पर उतरेंगे. उक्त निर्णय रविवार को आसनतलिया पंचायत भवन में अनुमंडल मुखिया संघ की बैठक में लिया गया. बैठक का आयोजन सरकारी पदाधिकारी व अधिकारियों द्वारा मुखियाओं को प्रताड़ित करने के […]

आसनतलिया पंचायत भवन में अनुमंडल मुखिया संघ की बैठक आयोजित

चक्रधरपुर : डीडीसी अपने व्यवहार में सुधार लायें अन्यथा मुखिया बाध्य हो कर सड़क पर उतरेंगे. उक्त निर्णय रविवार को आसनतलिया पंचायत भवन में अनुमंडल मुखिया संघ की बैठक में लिया गया. बैठक का आयोजन सरकारी पदाधिकारी व अधिकारियों द्वारा मुखियाओं को प्रताड़ित करने के विरोध में किया गया था. बैठक में डीडीसी की शिकायत डीसी से भी करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष सुज्ञानी कोड़ा ने की. बैठक में मुखियाओं ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की राशि को मार्गदर्शिका के अनुसार खर्च करने, पहली किस्त की राशि को बिना गाइड लाइन का आवंटन प्राप्त हुआ था.
बीडीओ के मौखिक आदेश पर राशि का खर्च किया गया. मुखियाओं ने एक स्वर पर कहा कि दबाव में रह कर हमें किसी प्रकार का काम करना नहीं है. मुखियाओं ने मानदेय 15 हजार रुपये करने मांग रखी. मुखियाओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जिला योजनाओं से हो रहे कार्य की जानकारी मुखियाओं को दी जाये. साथ ही कार्य स्थल में योजना बोर्ड लगाया जाए. ग्रामसभा में पारित योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए. लाभुक डोभा बनाने के पक्ष में नहीं है. लेकिन पंचायत को लक्ष्य दिया जा रहा है. ग्रामसभा में चयनित लाभुकों की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक
चक्रधरपुर अनुमंडल के सभी सात प्रखंड के मुखिया समेत संजय हांसदा, मालती गागराई, शांति देवी, तबिता मेरी कुजूर, मेलानी बोदरा, मंजूश्री तियु, लक्ष्मी मुंडा, सावित्री संवैया, चांदमुनी पुरती, राकेश जोंको, राय पुरती, बुधराम बारला, नरसिंह बोदरा, आदे मुंडा, सामु हेंब्रम, पालो हांसदा, माधुरी जामुदा, सोमवारी कुंकल, बुधन मुंडारी, राजेंद्र मेलगांडी, रविंद्र पुरती, केदार नायक,
मकदली टुटी, उदीत माझी, सुचित्रा गाड़ा, अनीता डांगील, पदमा मेलगांडी, सुशीला सामाड, दयमंती मुंडा, सवित्री मेलगांडी, विजय नाग, चरन मुंडरी, पानमुनी अंगरिया, मस्सी बुढ़, सिंगराय केराई, मुनीलाल सुरीन, सिलविया सुरीन, स्नेह तोपनो, दिनेश चंद्र चांपिया, बलभद्र हेंब्रम, रविंद्र पुरती आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें