जमशेदपुर/चाईबासा : चाईबासा ट्रेजरी ऑफिस के हेड क्लर्क राजेंद्र कुंकल को छह हजार रुपये घूस लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को उसके कार्यालय में रंगेहाथ पकड़ा. जगन्नाथपुर के पाताहातु निवासी मृत हवलदार नरेश चंद्र कोड़ा के पुत्र शुभनाथ कोड़ा ने एसीबी को हेड क्लर्क राजेंद्र कुंकल के बारे में शिकायत की थी.
पूछताछ के लिए सेवानिवृत्त चपरासी सह अस्थायी तौर पर ट्रेजरी में कार्य कर रहे अनिल दास को भी एसीबी की टीम ने हिरासत में लिया, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया. उक्त जानकारी शुक्रवार को एसीबी प्रमंडलीय कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी.
एसपी ने बताया कि शुभनाथ कोड़ा ने बुधवार को विभाग को बताया था कि ट्रेजरी ऑफिस का हेड क्लर्क राजेंद्र कुंकल उसकी मां की पेंशन शुरू करने के लिए दस हजार रुपये घूस की मांग रहा है. शिकायत के बाद एसीबी के डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने नेतृत्व में टीम का गठन कर उसकी सत्यता की जांच की गयी. इसके बाद शुक्रवार की दोपहर करीब 2.30 बजे जमशेदपुर एसीबी की टीम Âबाकी पेज 15 पर
चाईबासा ट्रेजरी ऑफिस का… ने हेड क्लर्क को छापेमारी कर रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उसके पास से दो हजार रुपये के तीन नये नोट बरामद किये गये.
मांगे थे दस हजार रुपये, छह हजार रुपये में तय हुआ था सौदा : जगन्नाथपुर के पाताहातु निवासी रिटायर्ड सह मृत हवलदार नरेश चंद्र कोड़ा की पत्नी के नाम से पेंशन शुरू करने के लिए चाईबासा ट्रेजरी ऑफिस के हेड क्लर्क राजेंद्र कुंकल ने दस हजार रुपये घूस मांगी थी. हवलदार का बेटा शुभनाथ कोड़ा इसके बदले में छह हजार रुपये दे रहा था, लेकिन हेड क्लर्क मान नहीं रहा था. बाद में छह बजार पर बात बन गयी. सौदे के अनुसार शुभनाथ कोड़ा शुक्रवार को छह हजार रुपये हेड क्लर्क को दे रहा था. इसी दौरान राजेंद्र कुंकल को गिरफ्तार कर लिया गया.
पाताहातु के मृत हवलदार नरेश कोड़ा के बेटे से घूस ले रहा था आरोपी राजेंद्र कुंकल
हवलदार की पत्नी के नाम से पेंशन स्वीकृति के लिए मांगे थे 10 हजार रुपये
ट्रेजरी ऑफिस के अस्थायी चपरासी अनिल दास से एसीबी ने की पूछताछ
डीसी ऑफिस
एक माह में घूस लेते दूसरा कर्मचारी धराया
बीते एक माह में डीसी ऑफिस में घूस लेते पकड़े जाने का यह दूसरा मामला है. एक माह पूर्व समाहरणालय कैंपस स्थित नीलाम पत्र शाखा के पेशकार उत्पल को एसीबी टीम ने 40 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया था. अभिजीत ग्रुप का वारंट रुकवाने के नाम पर उत्पल घूस ले रहा था. अब चाईबासा ट्रेजरी कार्यालय का हेड क्लर्क को छह हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. सूत्र बताते हैं कि दो अन्य विभागों के कर्मचारी भी एसीबी की रडार पर हैं.
हेड क्लर्क के टेबल के ऊपर लगा है सीसीटीवी, डीसी करते हैं निगरानी : चाईबासा ट्रेजरी ऑफिस के हेड क्लर्क राजेंद्र कुंकल के टेबल के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. इसकी निगरानी उपायुक्त चैंबर से होती है. चर्चा है कि टेबल के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगने की जानकारी होने के कारण हेड क्लर्क ने सीधे अपने हाथ में घूस की रकम नहीं पकड़ी थी. घूस की रकम हेड क्लर्क के टेबल के
एक माह में घूस लेते दूसरा…
ड्रावर में रखी गयी थी. इसके पूर्व अस्थायी कर्मचारी अनिल दास से कुछ बातचीत हुई थी. इसी कारण एसीबी की टीम ने पूछताछ के लिए अनिल दास को उठाया था. हालांकि, आधिकारिक रूप से एसीबी के डीएसपी ने हेड क्लर्क को घूस की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने की बात कही है.