जंतालबेड़ा में घुसा हाथियों का झुंड, उत्पात
Advertisement
दर्जन भर किसानों की फसल बर्बाद, हजारों का नुकसान
जंतालबेड़ा में घुसा हाथियों का झुंड, उत्पात चक्रधरपुर : सोमवार की देर रात 25 से 30 की हाथियों का एक झुंड जंतालबेड़ा गांव में घुस गया और जमकर उत्पात मचाया. हाथियों दर्जन भर किसानों के खेतों में लगे फूल गोभी, बंधा गोभी, पाकल साग, मटरछेमी, आलू आदि की फसलों को खा कर और रौंद कर […]
चक्रधरपुर : सोमवार की देर रात 25 से 30 की हाथियों का एक झुंड जंतालबेड़ा गांव में घुस गया और जमकर उत्पात मचाया. हाथियों दर्जन भर किसानों के खेतों में लगे फूल गोभी, बंधा गोभी, पाकल साग, मटरछेमी, आलू आदि की फसलों को खा कर और रौंद कर बर्बाद कर दिया. किसानों का कहना है कि बैंक से लोन लेकर किसान खेती करते हैं, हाथी सारी मेहनत को बरबाद कर चले जाते हैं. किसानों का कहना है कि वन विभाग भी हाथियों को खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा है. बताया कि कई महीनों से लुपुंगबेड़ा, चीरूबेड़ा, जंतालबेड़ा, चेलाबेड़ा इलाके में हाथियों का आतंक कायम है.
इन किसानों काे हुआ नुकसान : हाथियों द्वारा खेतों को रौंदे जाने से जंतालबेड़ा गांव के किसान गोरा गागराई का सात हजार रुपये, दुर्गा गागराई को पांच हजार, कपिल गागराई काे पांच हजार, अंजल कांडेयांग काे दो हजार, संजय कांडेयांग काे सात हजार, आडो जामुदा काे पांच हजार, घनश्याम गागराई काे हजार, नंदलाला नायक काे दो हजार, चंगे गागराई काे छह हजार, बामा बानरा काे पांच हजार, हतओ तांती का तीन हजार, मंगल बोदरा काे 30 हजार, विनोद सिंह काे 15 हजार, प्रताप सिंह काे 10 हजार, सुनिया बोदरा दो हजार, विशु कांडेयांग काे तीन हजार, चमरा बोदरा काे 25 सौ, सुरा कांडेयांग काे तीन हजार, रघुनाथ महतो का 35 सौ रुपये की क्षति हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement