पल्स पोलियो अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली
Advertisement
16,505 बच्चों को आज दी जायेगी पोलियो ड्रॉप
पल्स पोलियो अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली चाईबासा : चाईबासा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 0-5 वर्ष के 16, 505 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. रविवार को सुबह आठ बजे सदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि करेंगे. अभियान […]
चाईबासा : चाईबासा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 0-5 वर्ष के 16, 505 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. रविवार को सुबह आठ बजे सदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि करेंगे. अभियान में चाईबासा शहरी क्षेत्र में 67 व ग्रामीण क्षेत्रों में 124 बूथ बनाये गये हैं. इसके अलावा 13 ट्रांजिट टीम भी लगायी गयी है. इस कार्य में 417 कार्यकर्ता, 36 सुपरवाइजर व 02 मोबाइल टीम को भी तैनात किया गया है. याक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जगत भूषण प्रसाद ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन 29 जनवरी को बूथों पर शत-प्रतिशत बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. 30 व 31 जनवरी को छूटे बच्चों के घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी.
साथ ही दीवार लेखन में किया जायेगा. इस कार्य में एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया के अलावा स्वास्थ्य कार्यकर्ता को लगाया गया है. निकली जागरूकता रैली. अभियान की सफलता के लिए शनिवार को सुबह सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को याक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जगत भूषण प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली सदर अस्पताल परिसर से निकाल कर सदर थाना चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, कचहरी, जैन मार्केट चौक होते हुए पुन: सदर अस्पताल परिसर पहुंच कर समाप्त हुई. रैली में एएनएम, प्रशिक्षु एएनएम, सहिया के अलावा लूथेरान स्कूल, राजकीय कन्या उवि व स्कॉट हिंदी बालिका विद्यालय की छात्र-छात्राओं के अलावा आरसीएच पदाधिकारी डॉ हरिपाल सोनार, डॉ संगीता मुंडरी समेत स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement