बड़बिल : जोड़ा थानांतर्गत देवझर रेलवे स्टेशन के पास जामकुंडिया रेल मार्ग पर शनिवार को 17 वर्षीय नाबालिग का शव बरामद किया गया. उसकी शिनाख्त देवझर पंचायत के कुलडुम ग्राम निवासी बुधिराम मुंडा के पुत्र परेश मुंडा के रूप में की गयी. सूचना मिलने पर बंडामुंडा जीआरपी ने शव बड़बिल पीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
शनिवार की सुबह खेत में काम करने निकले ग्रामीणों ने रेल लाइन के पास शव देखा. ग्रामीण पास पहुंचे, तो उसकी पहचान परेश के रूप में हुई. लोगों ने परेश के घर वालों को जानकारी दी. इसके बाद रेलवे पुलिस को सूचित किया गया. रेलवे पुलिस के अनुसार आशंका है कि मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है.