जेएलएन कॉलेज में सामाजिक शास्त्र की पढ़ाई इसी सत्र से
Advertisement
टाटा कॉलेज से बांग्ला जियोलॉजी विभाग बंद
जेएलएन कॉलेज में सामाजिक शास्त्र की पढ़ाई इसी सत्र से लगभग सभी कॉलेजों में शुरू होगी सोशियोलॉजी की पढ़ाई अधिक विद्यार्थियों वाले कॉलेजों में शिक्षक होंगे ट्रांसफर चाईबासा : केयू के अंगीभूत कॉलेजों के जिन विभाग में कम विद्यार्थी हैं, वे विभाग बंद होंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उक्त बातें कुलपति डॉ आरपीपी […]
लगभग सभी कॉलेजों में शुरू होगी सोशियोलॉजी की पढ़ाई
अधिक विद्यार्थियों वाले कॉलेजों में शिक्षक होंगे ट्रांसफर
चाईबासा : केयू के अंगीभूत कॉलेजों के जिन विभाग में कम विद्यार्थी हैं, वे विभाग बंद होंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उक्त बातें कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बुधवार को विवि सभागार में सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्रभारी प्रिंसिपलों के साथ हुई बैठक में कहीं.
उन्होंने कहा कि टाटा कॉलेज में बांग्ला व जियोलॉजी विभाग इस साल से बंद कर दिया जायेगा. दोनों विभाग में कम नामांकन होने के वजह से विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि विभाग में कम विद्यार्थी रहने से विवि को नुकसान हो रहा है. वहीं सही से विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पाती है.
जेएलएन, टाटा, महिला समेत कई कॉलेजों में नये कोर्स होंगे शुरू :बैठक में निर्णय लिया गया कि जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, ग्रेजुएट कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज, टाटा कॉलेज, महिला कॉलेज समेत अन्य कुछ कॉलेजों में नये कोर्स चलाये जायेंगे. समाजशास्त्र विषय की पढ़ाई लगभग सभी कॉलेजों में शुरू होगी. जेएलएन कॉलेज प्रभारी प्रो नागेश्वर प्रधान ने अपने कॉलेजों में समाजशास्त्र विषय आरंभ करने पर स्वीकृति दे दी है. आगामी सत्र से जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर सहित अन्य कॉलेजों में समाजशास्त्र की पढ़ाई होगी.
टाटा कॉलेज में हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म विभाग खुलेगा:टाटा कॉलेज में बायो टेक्नोलॉजी, लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन, पॉलिटिकल साइंस एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटिव व हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म का नया विभाग खोला जायेगा. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर टाटा कॉलेज की प्राचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई, को-ऑपरेटिव कॉलेज, प्राचार्य डॉ एसएस रजी, ग्रेजुएट कॉलेज प्रभारी डॉ उषा शुक्ला, एआर एमके मिश्रा समेत अन्य कॉलेज के प्रभारी व विवि पदाधिकारी उपस्थित थे.
पांच से कम नामांकन होने पर विद्यार्थी होंगे मर्ज :कोल्हान विवि के अंगीभूत कॉलेजों के जिस विभाग में पांच से कम नामांकन हुआ है. वहां के विद्यार्थियों को अन्य कॉलेज में स्थानांतरण कर दिया जायेगा.
हालांकि विद्यार्थी को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा. इसके अलावा शिक्षक को उन कॉलेज में ट्रांसफर किया जायेगा, जहां विद्यार्थियों की संख्या अधिक है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement