चक्रधरपुर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बुधवार को दक्षिण पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव मनाया गया. समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि दपू रेलवे इंटर कॉलेज में जल्द शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जायेगा. साथ ही इंटर कॉलेज की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जायेगा. इस अवसर पर इंटर कॉलेज के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
समारोह में रेल प्रबंधक श्री प्रसाद के अलावा सीनियर डीपीओ मणिक शंकर, प्राचार्या पी गौरी ने प्रतिभावन छात्रों को पुरस्कृत किया. इस दौरान विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इनमें पहली कक्षा के संतोष कुमार पंडित, अंशु कुमार विश्वकर्मा, अनुज साव, दूसरी कक्षा के सिराज फतिमा, मुकेश प्रधान, दीपिका महतो, तीसरी कक्षा के लक्की कुमारी, अनमोल कुमार, सुभाशीष बोदरा, चौथी कक्षा के अंकिता कुमारी, पूनम ओझा, रिया कुमारी, पहली कक्षा के रोहित कुमार, प्रियंका महतो व मनदीप प्रधान शामिल हैं.