चक्रधरपुर : 68वां गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर चक्रधरपुर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह सात से दिन के 11 बजे तक अलग-अलग स्थानों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम तय हैं. अनुमंडल का मुख्य समारोह पोड़ाहाट स्टेडियम में सुबह साढ़े दस बजे से प्रारंभ होगा, यहां एसडीअो दिव्यांशु झा ध्वज फहरायेंगे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन कुमार भी समारोह के अतिथि होंगे. इसके अलावा 8 बजे का समय देश के शहीदों को समर्पित किया गया है. इस वक्त पर राजा अर्जुन सिंह की प्रतिमा स्थल व शहीद जग्गू दीवान चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. वहीं दोपहर 2 बजे से मैत्री सह प्रदर्शनी क्रिकेट मैच प्रशासन एकादश व नागरिक एकादश के बीच खेला जायेगा.
Advertisement
अनुमंडल का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह पोड़ाहाट स्टेडियम में आज
चक्रधरपुर : 68वां गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर चक्रधरपुर में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह सात से दिन के 11 बजे तक अलग-अलग स्थानों में ध्वजारोहण का कार्यक्रम तय हैं. अनुमंडल का मुख्य समारोह पोड़ाहाट स्टेडियम में सुबह साढ़े दस बजे से प्रारंभ होगा, यहां एसडीअो दिव्यांशु झा ध्वज फहरायेंगे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी […]
परेड का हुआ पूर्वाभ्यास : बुधवार को पोड़ाहाट स्टेडियम में परेड का अंतिम रिहर्सल किया गया. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज, मारवाड़ी प्लस टू उवि, महात्मा गांधी उवि, कस्तूरबा, कारमेल स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल के कैडेट्स व बैंड की टीमों ने रिहर्सल को अंतिम रूप दिया. प्रो एके त्रिपाठी व समी अहमद के नेतृत्व में परेड का अभ्यास किया गया.
रेल मंडल अलर्ट : गणतंत्र दिवस को लेकर रेल मंडल के सभी स्टेशन हाइ अलर्ट पर है. सुरक्षा बढ़ाते हुए यात्री ट्रेनों में विशेष टास्क टीम गश्ती की जा रही है. वहीं रेल मंडल मुख्यालय का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह सेरसा इकबाल सिंह संधु स्टेडियम में होगा. यहां डीआरएम राजेंद्र प्रसाद द्वारा सुबह 8.32 बजे ध्वज फहराया जायेगा. इस दौरान इंटर कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement