पांडे व सिंगराय जोंको कंस्ट्रक्शन पर एफआइआर
Advertisement
बकरी शेड का 15 लाख रुपये खा गये दो ठेकेदार
पांडे व सिंगराय जोंको कंस्ट्रक्शन पर एफआइआर चाईबासा : चक्रधरपुर प्रखंड की पंचायतों के बकरी शेड निर्माण घोटाले में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने चक्रधरपुर थाने में दो कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बकरी शेड निर्माण में सामग्री आपूर्तिकर्ता पांडे कंस्ट्रक्शन व सिंगराय जोंको कंस्ट्रक्शन पर 15 लाख रुपये गबन का […]
चाईबासा : चक्रधरपुर प्रखंड की पंचायतों के बकरी शेड निर्माण घोटाले में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने चक्रधरपुर थाने में दो कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बकरी शेड निर्माण में सामग्री आपूर्तिकर्ता पांडे कंस्ट्रक्शन व सिंगराय जोंको कंस्ट्रक्शन पर 15 लाख रुपये गबन का आरोप है. वित्तीय वर्ष 2015-16 में राशि प्राप्ति के बावजूद पांडे कंस्ट्रक्शन ने 12, 51,800 रुपये और सिंगराय जोंको ने 2,73,500 रुपये की सामग्री आपूर्ति ने नहीं की. दोनों पर सरकारी राशि का गबन और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ है.
तीन कंपनियों के खिलाफ नीलामपत्र दायर करने का आदेश
वहीं चक्रधरपुर में बकरी शेड निर्माण में गड़बड़ी मामले में 7,06,700 रुपये गबन के आरोप में सृष्टि कंस्ट्रक्शन के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कराया गया था. इस संबंध में डीसी ने चक्रधरपुर बीडीओ सन्नी रेनियर खालको को उक्त तीनों कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर करने का आदेश दिया है.
डीसी ने सीकेपी थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
गड़बड़ी की शिकायत पर हुई थी जांच
चक्रधरपुर प्रखंड की पंचायतों में बकरी शेड निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत उपायुक्त से की गयी थी. उपायुक्त ने जिला स्तर के पदाधिकारियों से बकरी शेड निर्माण की जांच करायी थी. जांच में राशि गबन का मामला सामने आया था. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement