चाईबासा में स्वदेशी मेला 17 से 24 जनवरी तक
Advertisement
लघु उद्योग को बढ़ावा देना प्राथमिकता
चाईबासा में स्वदेशी मेला 17 से 24 जनवरी तक मेला में लगेंगे 100 स्टॉल, कैशलेस कारोबार जोर चाईबासा : चाईबासा में स्वदेशी मेला 17 से 24 जनवरी तक गांधी मैदान में लगेगा. इसमें देशभर से 100 से ज्यादा स्टॉल लगाया जायेगा. इसमें 80 प्रतिशत स्टॉल बुक हो चुके हैं. इसका मुख्य आकर्षण कश्मीरी वस्त्र, खादी […]
मेला में लगेंगे 100 स्टॉल, कैशलेस कारोबार जोर
चाईबासा : चाईबासा में स्वदेशी मेला 17 से 24 जनवरी तक गांधी मैदान में लगेगा. इसमें देशभर से 100 से ज्यादा स्टॉल लगाया जायेगा. इसमें 80 प्रतिशत स्टॉल बुक हो चुके हैं. इसका मुख्य आकर्षण कश्मीरी वस्त्र, खादी वस्त्र, बधोही कारपेट, सहारनपुर फर्नीचर, ऊषा हनी, फलों का मुरब्बा होगा. इसकी जानकारी स्वदेशी जागरण मंच के सदस्य प्रताप कटिया ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा लघु, कुटीर व हस्त करघा को बढ़ावा देने के लिए मंच देशभर में मेला का आयोजन करता है. इसमें स्थानीय कारीगरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका व रोजगार मिलेगा. मेला में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा.
मेला में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. महिलाओं के लिए मेंहदी प्रतियोगिता होगी. कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कैशलेस जागरुकता काउंटर रहेगा. मेले में कैशलेस लेनदेन की जानकारी दी जायेगी. मेला का उदघाटन सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, राष्ट्रीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदा शंकर पाणिग्रही, सचिन्द्र कुमार बलिहार, राजेश उपाध्याय व पुतकर हेम्ब्रम करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में कामेश्वर विश्वकर्मा, मनीष कुमार राम, विकास दोदराजका समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement