चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के छात्रों के लिये हॉस्टल का निर्माण जारी है. 2017 में हॉस्टल के कार्य के पूरा होने की संभवना है. इसके तहत विवि में पहली बार छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं, हॉस्टल में पीजी विभाग के एसटी व एससी छात्रों के लिए विशेष सुविधाएं होंगी और उनके लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया जायेगा. जबकि ओबीसी व सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए अलग शुल्क निर्धारित किये
जायेंगे. छात्रों को नामांकन के दौरान ही हॉस्टल शुल्क भी जमा करना होगा. सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा ने बताया कि हॉस्टल का निर्माण निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जायेगा. विवि में दूर-दराज से आने वाले छात्रों के लिए नये हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है. विवि के पीजी विभाग में बंगाल, ओड़िशा व अन्य प्रदेशों से छात्र आते हैं पढ़ने.