14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा सदर थाने में दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

बाइक के हैंडिल में रुपये से भरा बैग टांग घर जा रहे थे धान गोदाम के मुंशी से दिनदहाड़े पिस्तौल सटाकर दस हजार लूटे जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थानांतर्गत बारला गांव स्थित धान गोदाम में दिनदहाड़े पांच युवकों ने मुंशी की कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर 10 हजार नगद और मोबाइल लूट लिया. गोदाम में बाहर से […]

बाइक के हैंडिल में रुपये से भरा बैग टांग घर जा रहे थे

धान गोदाम के मुंशी से दिनदहाड़े पिस्तौल सटाकर दस हजार लूटे
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थानांतर्गत बारला गांव स्थित धान गोदाम में दिनदहाड़े पांच युवकों ने मुंशी की कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर 10 हजार नगद और मोबाइल लूट लिया. गोदाम में बाहर से ताला लगाकर चाबी लेकर फरार हो गये. घटना मंगलवार की सुबह 11. 55 बजे की है. गोदाम के मुंशी मनोज मिश्रा ने बताया कि वह गोदाम के बाहर कुर्सी पर बैठे थे. इसी दौरान दो बाइक से पांच युवक आये. उन्होंने कहा बोरा दिखाओ. उनकी गर्दन पकड़ कर गोदाम के अंदर ले गये. कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर कहा – जितना पैसा है सब निकालो. मनोज ने डरकर उनके पास रखे नौ हजार सात सौ रुपये निकाल कर दे दिये.
कम पैसा देखकर वे गुस्सा हो गये. मनोज के साथ मार-पीट की. एक युवक गोली मारने को तैयार हो गया. इसपर मनोज डर गया. उसने पैर पर गिरकर विनती करते हुए कहा – मेरे पास इतना ही पैसा है. युवकों ने गोदाम का कोना कोना छान मारा. कुछ नहीं मिला, तो धमकी देते हुए कहा – अगले सप्ताह फिर आएंगे. दो लाख से ज्यादा रकम रखना, नहीं तो गेम कर देंगे. इसके बाद पांचों युवक गोदाम में ताला लगाकर मझगांव की ओर फरार हो गये. इसकी सूचना जगन्नाथपुर थाना को दी गयी है. मनोज ने बताया कि तीन युवकों के पास पिस्तौल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें