उपायुक्त करेंगे सम्मानित
Advertisement
26 को चाय-सब्जी दुकानदार होंगे सम्मानित
उपायुक्त करेंगे सम्मानित कैशलेस भुगतान लेने दुकानदार होंगे सम्मानित खुले में शौचमुक्त व कैशलेस पंचायत के मुखिया को भी मिलेगा सम्मान उत्कृष्ट बीडीओ, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, शिक्षक भी होंगे सम्मानित 26 जनवरी की तैयारी बैठक में डीसी ने तय किये कार्यक्रम चाईबासा : समाहरणालय सभागार में बुधवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त […]
कैशलेस भुगतान लेने दुकानदार होंगे सम्मानित
खुले में शौचमुक्त व कैशलेस पंचायत के मुखिया को भी मिलेगा सम्मान
उत्कृष्ट बीडीओ, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, शिक्षक भी होंगे सम्मानित
26 जनवरी की तैयारी बैठक में डीसी ने तय किये कार्यक्रम
चाईबासा : समाहरणालय सभागार में बुधवार को गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. मुख्य आयोजन पुलिस लाइन में होगा. विभिन्न विभाग झांकी भी निकालेंगे.
इसके लिए सभी अधिकारियों को कार्यों की जिम्मेवारी दी गयी. कैशलेस भुगतान यानी पेटीएम व अन्य कैशलेस माध्यम से सब्जी व चाय का पैसा लेने वाले दुकानदारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. सब्जी व चाय दुकानदार को कैशलेस भुगतान लेने का प्रमाण देना होगा. खुले में शौचमुक्त तथा कैशलेस पंचायत के मुखिया को भी सम्मानित किया जायेगा. बेहतर कार्य करने वाले एक बीडीओ, लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, शिक्षक तथा कुपोषण व बाल संरक्षण पर बेहतर कार्य करने वाले व्यक्ति व संस्था को भी सम्मानित किया जायेगा.
वन व पर्यावरण संरक्षण, मद्य निषेध, बाल अधिकार संरक्षण, श्रमिक शोषण, मलेरिया तथा जनजातीय योजनाओं पर झांकी का भी आयोजन किया जायेगा. पुलिस लाइन में सुबह 9.05 में झंडोत्तोलन होगा. कोल्हान आयुक्त पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन करेंगे. मौके पर एसपी अनीष गुप्ता, प्रशिक्षु आइएएस नमन प्रियेश लकड़ा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement