मुख्यमंत्री ने रांची में हुई विकास परिषद की बैठक में दी सहमति
Advertisement
कस्तूरबा की तर्ज पर छात्रों के लिए खुलेंगे आवासीय स्कूल
मुख्यमंत्री ने रांची में हुई विकास परिषद की बैठक में दी सहमति चाईबासा मूक-बधिर स्कूल में अब दसवीं तक ही होगी पढ़ाई जिप अध्यक्ष के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने दी सहमति अन्य मांगों को जल्द पूरा करने का मिला आश्वासन चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में कस्तूरबा विद्यालय के तर्ज पर छात्रों के लिए आवासीय […]
चाईबासा मूक-बधिर स्कूल में अब दसवीं तक ही होगी पढ़ाई
जिप अध्यक्ष के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने दी सहमति
अन्य मांगों को जल्द पूरा करने का मिला आश्वासन
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में कस्तूरबा विद्यालय के तर्ज पर छात्रों के लिए आवासीय स्कूल खोले जायेंगे. कस्तूरबा विद्यालय की तरह सभी सुविधाएं छात्रों को दी जायेगी. वहीं चाईबासा स्थित मूक बधिर स्कूल में अब दसवीं तक की पढ़ाई होगी. यहां पहले पहली से सातवीं तक पढ़ाई होती थी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन रांची में आयोजित विकास परिषद की बैठक में उक्त दोनों योजनाओं पर सहमति दी. जिला परिषद अध्यक्ष लालमुनी पुरती ने दोनों प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था. जिप अध्यक्ष ने पंचायतों में पुस्तकालय खोलने, मंद बुद्धि के बच्चों के लिए चिकित्सक देने,
आपदा प्रबंधन को दुरुस्त करने समेत महिलाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था आदि की मांग रखी. मुख्यमंत्री ने इसे शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया. महुदी के ग्रामीणों को पाइप लाइन से पानी पहुंचाने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी है. शिक्षकों की छुट्टी मुखिया से स्वीकृत कराने के आदेश का कड़ाई से पालन करने की मांग जिप अध्यक्ष ने रखी. आनंदपुर में पंसस की पिटाई करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई के बारे में सीएम से पूछा. निजी तालाब के जीर्णोद्धार की भी मांग रखी. गड़बड़ी व कार्य में लापरवाही के आरोप में अफसरों को सिर्फ शो-कॉज नहीं, कार्रवाई की मांग सीएम से की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement