सभी 16 शिक्षकों को सस्पेंड करने की करेंगे अनुशंसा: डीइओ
Advertisement
पढ़ाना छोड़ सेंक रहे थे धूप, तो कई लड़ा रहे थे गप्पें
सभी 16 शिक्षकों को सस्पेंड करने की करेंगे अनुशंसा: डीइओ चक्रधरपुर : मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के नागेश्वर मध्य विद्यालय का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में श्री चौबे ने शिक्षकों को अस्त-व्यस्त हालत में पाया. शिक्षण कार्य में शिक्षक-शिक्षिकाएं तल्लीन नहीं […]
चक्रधरपुर : मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के नागेश्वर मध्य विद्यालय का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में श्री चौबे ने शिक्षकों को अस्त-व्यस्त हालत में पाया.
शिक्षण कार्य में शिक्षक-शिक्षिकाएं तल्लीन नहीं मिले. कोई धूप सेंक रहा था, तो कोई गप्पे लड़ा रहा था. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री चौबे ने स्कूल के क्लास रूम, उपस्थिति पंजी, बच्चों की पंजी, शौचालय, साफ-सफाई आदि की जानकारी ली. इस क्रम में स्कूल के चहारदीवारी के समीप शराब, बीयर, पानी की बोतलें, डिस्पोजल ग्लास, चिप्स व मिक्चर आदि के खाली पैकेट मिले. इस पर स्कूल के प्रभारी शिक्षक ध्रुव किशोर दास को कड़ी फटकार लगाई. शौचालय पर ताला और
गंदगी देख कर भड़के. इसका उपयोग नहीं करने पर शिक्षक श्री दास को खरी-खरी सुनाई. निरीक्षण के दौरान मौजूद क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर को स्कूल एवं शिक्षकों से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि शिक्षा की उपेक्षा करने वालों पर कार्रवाई की जा सके.
स्कूल में कुल 160 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन निरीक्षण के दौरान केवल 50 बच्चे उपस्थित मिले. जबकि स्कूल में कुल 16 शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं. निरीक्षण के उपरांत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षकों को एक साथ सस्पेंड करने की उपायुक्त से अनुशंसा करेंगे. बच्चों को विद्यालय किट्स, छात्रवृत्ति भी नहीं मिली है. अगर इसे अनदेखा किया गया और कार्रवाई नहीं हुई तो शिक्षा के लिए यह सही नहीं होगा.
स्कूल के ये शिक्षक नपेंगे : शिक्षा के मंदिर में अव्यवस्था को बढ़ावा देने पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं नपेंगे. जानकारी के मुताबिक नागेश्वर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज्योति प्रसाद गुप्ता, ध्रुव किशोर दास, बरनाली नाग, प्रियदर्शी प्रधान, पूर्णिमा कुमारी, लीला राणा, एस्थर होरो, सुलोचना कुमारी, विदेन होरो, अनूप कुमार महतो, संयुक्ता षाड़ंगी, प्रफुल्लित तिडु, महेंद्र लोहरा, विरेंद्र आर्य, एसएस खेस, यशोदा महतो पर गाज गिरना तय है. विभाग से इन पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. डीईओ ने कहा है कि उपायुक्त से कह कर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक साथ ही सस्पेंड किया जायेगा और उनके स्थान पर अन्य शिक्षकों को पदस्थापित किया जायेगा.
डीइओ ने किया औचक निरीक्षण: नागेश्वर मध्य विद्यालय में 50 बच्चों पर 16 शिक्षक
निरीक्षण में मिली स्कूल में खामियां
स्कूल चहारदीवारी के समीप शराब, बीयर, डिस्पोजल ग्लास, चिप्स व मिक्चर आदि के खाली पैकेट मिले
स्कूल के शौचालय में लगा था ताला
स्कूल के बच्चों को नहीं मिली है विद्यालय किट्स व छात्रवृत्ति
छह पंचायत व रोजगार सेवकों का वेतन रोका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement