गुवा. हड़िया पीने में तीन लोगों ने की हैवानियत
Advertisement
पीटकर छोटे भाई की हत्या, बड़ा लहूलुहान
गुवा. हड़िया पीने में तीन लोगों ने की हैवानियत बड़े भाई की शिकायत पर तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज घटना के बाद तीनों आरोपी फरार, पुलिस कर रही है तलाश गुवा थानांतर्गत घाटकुड़ी गांव में रविवार की रात आठ बजे हुई घटना गुवा : हड़िया पीने के दौरान हुए विवाद में तीन लोगों […]
बड़े भाई की शिकायत पर तीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
घटना के बाद तीनों आरोपी फरार, पुलिस कर रही है तलाश
गुवा थानांतर्गत घाटकुड़ी गांव में रविवार की रात आठ बजे हुई घटना
गुवा : हड़िया पीने के दौरान हुए विवाद में तीन लोगों ने लाठी-डंडे से पीट व पत्थर से कूच कर छोटे भाई मोटू चांपिया की हत्या कर दी गयी. वहीं बड़ा भाई बिरसा चांपिया ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. घटना रविवार की रात आठ बजे गंगदा पंचायत के घाटकुरी गांव स्थित पोखपी पुलिया के पास हुई. सोमवार की सुबह घटना की जानकारी स्थानीय मानकी व मुंडा को मिली. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घायल बिरसा चांपिया की शिकायत पर रमाय चांपिया,
कुडूदास सुरीन व जोगी केराड़ के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. तीनों आरोपी फरार हैं. थाने में दर्ज मामले के अनुसार रविवार की रात आठ बजे बिरसा अपने छोटे भाई मोटू के साथ हड़िया का सेवन करने गया था. यहां किसी बात को लेकर दोनों भाइयों की रमाय, कुडूदास व जोगी से विवाद हो गया. तीनों ने लाठी व डंडे से उनकी पिटाई कर दी थी. पिटाई से जमीन पर गिरे मोटू को पत्थर से कूच दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं बिरसा ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. सुबह उसने घटना की सूचना मानकी सुरेश, घाटकुड़ी के मुंडा बिरसा पांचिया, गंगादा के मुंडा बिरसा सुरीन व उपमुखिया बोझ चांपिया को दी. इसके बाद उन्होंने गांव में एक बैठक बुलायी और गुवा पुलिस को जानकारी दी. मृतक मोटू ने दो शादी की थी. पहली पत्नी मेंजारी कुई से उसे दो बेटे राजू चांपिया (12) व मचिराम चांपिया(7) है. दूसरी पत्नी पानी चांपिया से भी एक संतान है.नक्सली इलाका हाेने के चलते पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement