टाटा-स्टील माइंस इंप्लाई को-ऑपरेटिव स्टोर लिमिटेड
Advertisement
समीर बने सचिव
टाटा-स्टील माइंस इंप्लाई को-ऑपरेटिव स्टोर लिमिटेड समीर को मिले 178 वोट असित कुमार दास को मिले 166 वोट नोवामुंडी : टाटा-स्टील माइंस इंप्लाई को-ऑपरेटिव स्टोर लिमिटेड सचिव पद के लिए हुए चुनाव में समीर खान ने असित कुमार दास को 12 मतों से हराया. समीर को 178 व असित को 166 मत मिले. साथ ही […]
समीर को मिले 178 वोट
असित कुमार दास को मिले 166 वोट
नोवामुंडी : टाटा-स्टील माइंस इंप्लाई को-ऑपरेटिव स्टोर लिमिटेड सचिव पद के लिए हुए चुनाव में समीर खान ने असित कुमार दास को 12 मतों से हराया. समीर को 178 व असित को 166 मत मिले. साथ ही सुमन-94, संदीप वर्मा-85 तथा अनूप सोलंकी को 68 मतों से ही संतोष करना पड़ा. कुल 618 मत पड़े. दो मत रिजेक्ट हो गये. सचिव पद के विजयी प्रत्याशी समीर खान ने कहा कि यह मजदूर साथियों की जीत है. मजदूरों के भरोसा पर हमेशा खरा उतरने का काम करेंगे. स्टोर को और बेहतर कैसे किया जाय, इस पर फोकस करना है.
शिष्य ने गुरु को दी मात : विजयी प्रत्याशी समीर ने कहा कि असित कुमार दास स्टोर में सेक्रेटरी थे. तब मैं ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत था. गुरु के रूप में असित दास से ही काम करने और कराने का तौर-तरीका सीखा. हमारी तरक्की में असित दास का योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. श्री दास ने ही काम सिखाया. पूछे जाने पर की समीर को रेड्डी गुट का प्रत्याशी माना जाता है. इस पर समीर ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. हम मजदूरों के साथ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement