सोनुवा : पर्याप्त जमीन के अभाव में भालुरूंगी में नहीं बन पा रहा था पंचायत भवन
भालुरूंगी के दो भाई संतोष प्रधान एवं परमेश्वर प्रधान ने 10 डिसमिल जमीन दान में दी
सोनुवा : सोनुवा प्रखंड के भालुरूंगी में पंचायत भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. पंचायत भवन के निर्माण के लिए भालुरूंगी गांव के ही दो भाइयों ने सरकार को अपनी जमीन दान में दी है. शनिवार को जमीनदाता संतोष कुमार प्रधान एवं भाई परमेश्वर प्रधान ने पंचायत भवन निर्माण के लिए बीडीअो प्रवेश कुमार साव को शपथ पत्र सौंप कर जमीनदान करने की घोषणा की. दोनों भाइयों ने पंचायत भवन निर्माण के लिए सरकार को भालुरूंगी गांव के खाता संख्या 40, प्लॉट संख्या 868 में कुल दस डिसमिल जमीन दान में दी है. मालूम हो कि पंचायत भवन निर्माण को लेकर सरकार द्वारा भी टेंडर निकाला गया था,
लेकिन पर्याप्त जमीन नहीं होने पर भालुरूंगी गांव में पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था. इस पर प्रशासन ने अन्य स्थान पर भवन बनाने का निर्णय ले लिया था, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे थे. इस पर दो भाइयों संतोष प्रधान एवं परमेश्वर प्रधान ने अपनी जमीन दान में देने की घोषणा की. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
जल्द शुरू होगा पंचायत भवन का निर्माण : बीडीओ
बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने पंचायत भवन निर्माण के लिए जमीन दान देने वाले दोनों भाइयों की सराहना करते हुए कहा कि जमीन का निरीक्षण करने के बाद पंचायत भवन निर्माण को लेकर जिला को प्रस्ताव भेजा जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों को पंचायत भवन का निर्माण जल्द कराने की बात कही.