चाईबासा : सदर थानांतर्गत संत जेवियर्स बालक विद्यालय स्थित जेवियर पुल के पास सोमवार की दोपहर दो बाइक आमने-सामने टकरा गयी. घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गये. इनमें मुफस्सिल थानांतर्गत सिबिंया निवासी मिरन बारी व बड़ी बाजार निवासी मो़ इनामुल शामिल है. मो़ इनामुल व साथी मो़ शहनवाज पताहातु की ओर से घर बड़ी बाजार आ रहे थे.
विपरीत दिशा से मिरन मुंडा बाइक से काफी तेजी से जा रहा था. मिरन के मुंह और शरीर में गंभीर चोट लगी है. वह बेहोश हो गया. मो. इनामुल को कमर में चोट लगी है. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच की.