14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल साइडिंग में काम ठप

बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर बोलानी से चलाने की मांग रेलवे और स्थानीय पुलिस के साथ हुई बैठक रही बेनतीजा रेलवे छह जनवरी को दपू रेलवे के जीएम से मिलकर मांग रखने को कहा बड़बिल : बड़बिल- टाटानगर पैसेंजर बोलानी से चलाने की मांग पर सोमवार को बोलानी रेलवे साइडिंग में अनिश्चितकालीन अार्थिक नाकेबंदी शुरू की गयी. बोलानी […]

बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर बोलानी से चलाने की मांग

रेलवे और स्थानीय पुलिस के साथ हुई बैठक रही बेनतीजा
रेलवे छह जनवरी को दपू रेलवे के जीएम से मिलकर मांग रखने को कहा
बड़बिल : बड़बिल- टाटानगर पैसेंजर बोलानी से चलाने की मांग पर सोमवार को बोलानी रेलवे साइडिंग में अनिश्चितकालीन अार्थिक नाकेबंदी शुरू की गयी. बोलानी विकास परिषद के बैनर तले आंदोलन किया गया. परिषद ने कई बार दक्षिण पूर्व रेलवे को मांगपत्र सौंपा, हर बार सिर्फ आश्वासन मिला. इस संबंध में विकास परिषद ने पहले ही संबंधित सभी विभाग को लिखित पत्र सौंपा था. अार्थिक नाकेबंदी शुरू करने के बाद सोमवार को एआरएम डांगुवापोसी बी प्रशांत कुमार पहुंचे. उन्होंने बोलानी थाना में बोलानी विकास परिषद के सदस्यों के साथ बैठक की. इसका नेतृत्व बड़बिल एसडीपीओ मकेश भामू (आइपीएस) ने किया.
घंटों चली बैठक में रेलवे की ओर से कहा गया- छह जनवरी को जुरुड़ी दौरे पर दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आने वाले हैं. उन्ही से मांगों पर बात कीजिए. बोलानी विकास परिषद ने कहा जीएम के आगमन पर काफी भीड़ हो सकती है.
अगर गार्डन रीच या चक्रधरपुर डीआरएम कार्यालय से लिखित पत्र दिया जाता है, तो वो मंगलवार को बंद स्थगित कर देंगे. रेलवे से संतोषपूर्वक जवाब नहीं मिलने के बाद बैठक बेनतीजा रहा. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री, जिले के पांच विधायक, ओड़िशा के पांच सांसदों ने पैसेंजर को बोलानी से चलाने के लिए लिखित पत्र दे कर रेल मंत्रालय को अनुरोध किया. इसके पूर्व गार्डन रीच के महाप्रबंधक एके गोयल से बोलानी विकास परिषद का प्रतिनिधि दल डांगुवापोसी में मिला था. उन्होंने अाश्वासन दिया था.
बैठक में बोलानी विकास परिषद के कन्वेनर सुभाशीष नंदा, अध्यक्ष लम्बोधर पोलई, सचिव शिबशिस नंदा, सलाहकार सुशील प्रधान, बोलानी खदान स्टेशन मास्टर एसके महालिक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर एसके सिंह, आरपीएफ टी सोरेन व बोलानी थाना प्रभारी विजय कुमार बिहारी आदि उपस्थित थे.
अयस्क नहीं मिला, तो बंद हो जायेंगी स्पंज आयरन कंपनियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें