13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोड़ाम में पांच वर्षीय बच्ची की जघन्य हत्या

पटमदा : बोड़ाम थाने से महज डेढ़ किलोमीटर दूर डी बोड़ाम गांव में पांच वर्षीय बच्ची चंदना सिंह की जघन्य हत्या कर दी गयी. बच्ची का हाथ व गर्दन कटा हुआ शव बुधवार को उसके घर के पास झाड़ी से नग्न हालत में बरामद किया गया. चंदना 15 दिसंबर शाम चार बजे अपने घर के […]

पटमदा : बोड़ाम थाने से महज डेढ़ किलोमीटर दूर डी बोड़ाम गांव में पांच वर्षीय बच्ची चंदना सिंह की जघन्य हत्या कर दी गयी. बच्ची का हाथ व गर्दन कटा हुआ शव बुधवार को उसके घर के पास झाड़ी से नग्न हालत में बरामद किया गया. चंदना 15 दिसंबर शाम चार बजे अपने घर के पास से अन्य बच्चों के साथ खेलते-खेलते अचानक गायब हो गयी थी. ग्रामीणों को बच्ची की हत्या की जानकारी बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे तब हुई, जब एक कुत्ता उसके कटे हुए हाथ को लेकर गांव में जा रहा था.

ग्रामीणों के अनुसार डी बोड़ाम गांव की पांच वर्षीय बच्ची चंदना सिंह 15 दिसंबर को अचानक लापता हो गयी. 16 दिसंबर को उसका मामा (मुंहबोला) रवि सिंह, चाचा गंभीर सिंह, बागंबर सिंह व बुद्धेश्वर सिंह आदि बोड़ाम
बोड़ाम में पांच वर्षीय बच्ची…
थाने में बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराने गये. आरोप है कि बोड़ाम थाना पुलिस ने ग्रामीणों को बच्ची के माता-पिता द्वारा लिखित शिकायत देने की बात कह कर लौटा दिया.
आवेदन देने गये बच्ची के मामा को पुलिस ने पीटा
बच्ची के पिता मंगल सिंह ने बताया कि 19 दिसंबर को दोबारा वह अपनी पत्नी पुतुवाला सिंह, मामा रवि सिंह आदि के साथ आवेदन देने थाने पहुंचे. आरोप है कि पुलिस ने उनके सामने ही मामा रवि सिंह की पिटाई शुरू कर दी. पुलिस का कहना था कि बच्ची किसी रिश्तेदार के यहां गई होगी. तुम लोग बेवजह पुलिस को परेशान करने आ जाते हो. ग्रामीणों ने पुलिस की चिरौरी की, तो मामला दर्ज हुआ.
महज डेढ़ किलोमीटर पहुंचने में पुलिस को लग गये साढ़े तीन घंटे
बच्ची चंदना सिंह का शव अपराह्न करीब 12 बजे उसके ही घर के बाहर झाड़ी में पाया गया. उसके शव को सबसे पहले रवि सिंह ने देखा. उसने अन्य लोगों को सूचना दी. बोड़ाम पुलिस को भी सूचना दी गयी. करीब साढ़े तीन घंटे तक जब पुलिस गांव में नहीं पहुंची, तो ग्रामीण काफी उग्र हो गये.
दोषी पुलिस कर्मी पर होगी कार्रवाई, हत्यारोपी गिरफ्तार होंगे
बच्ची की गुमशुदगी दर्ज होने में विलंब होने का मामला काफी गंभीर है. दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवार्इ होगी. बच्ची की हत्या की जांच त्वरित जांच की जायेगी. हत्यारोपी शीघ्र पकड़े जायेंगे.
शैलेंद्र कुमार वर्णवाल, एसपी ग्रामीण (पूर्वी सिंहभूम)
गुस्साये ग्रामीणों ने एसआइ को, रस्सी से बांधा
बच्ची चंदना के शव की बरामदगी के करीब साढ़े तीन घंटे बाद मौके पर पहुंचे बोड़ाम थाने के सब इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार पांडेय की ग्रामीणों ने पीटार्इ कर दी और उन्हें रस्सी से बांध दिया. ग्रामीणों का कहना था कि 16 दिसंबर को जब बच्ची का मुंहबोला मामा रवि व अन्य परिजन थाने पर पहुंचे, तो उन्हें लौटा दिया गया. इसके बाद जब 19 दिसंबर को बच्ची के माता-पिता सहित रवि थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा, तो एसआइ अश्विनी कुमार पांडेय ने रवि की थाने में ही पिटाई कर दी.
इससे ग्रमीण और भी गुस्से में थे. उधर, सूचना पर एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार वर्णवाल व डीएसपी अजय केरकट्टा मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को रिपोर्ट नहीं लिखने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवार्इ करने व बच्ची के हत्यारोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद मामला शांत हुआ. मृतका के पिता को पुलिस ने आर्थिक सहायता भी दी. देर शाम बच्ची की गुमशुदगी के मामले को हत्या में तरमीम (बदलते) कर दिया गया.
ग्रामीणों ने एसआइ को पीटा, बंधक बनाया
आरोपियों ने गला व एक हाथ भी काटकर शव के पास रख दिया
घर के पास झड़ियों में बच्ची का शव नग्न अवस्था में पाया गया
बच्ची के कटे हुए हाथ को ले जा रहा था कुत्ता, तब जानकारी हुई
15 से लापता बच्ची की गुमशुदगी चार दिनों बाद हुई थी दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें