ग्रामसभा. केरा पंचायत को ‘आदर्श’ बनाने की कवायद शुरू, सांसद ने कहा
Advertisement
नौ गांवों का होगा कायाकल्प
ग्रामसभा. केरा पंचायत को ‘आदर्श’ बनाने की कवायद शुरू, सांसद ने कहा आदर्श पंचायत केरा अंतर्गत आने वाले सभी नौ गांवों का समग्र विकास होगा. गांव में 24 घंटे बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. चक्रधरपुर : केरा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर […]
आदर्श पंचायत केरा अंतर्गत आने वाले सभी नौ गांवों का समग्र विकास होगा. गांव में 24 घंटे बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
चक्रधरपुर : केरा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर मंगलवार को केरा पंचायत के राजबाड़ी के समीप स्थित मैदान में ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा व विशिष्ट अतिथि उपायुक्त शांतनु अग्रहरि, डीसीसी चंद्र मोहन कश्यप, जिला योजना पदाधिकारी जेजेबी तिर्की, एसडीअो दिव्यांशु झा, डीएससी नीलम आइलिना टोप्पो, बीडीओ समीर रेनियर खलको, सीडीपीओ इंदुप्रभा खलको आदि उपस्थित थे. सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्री गिलुवा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
मौके पर सांसद श्री गिलुवा ने कहा कि सांसद निधि से आदर्श पंचायत बनाने के लिए केरा पंचायत का चयन किया गया है. इसके तहत पंचायत अंतर्गत आने वाले सभी नौ गांवों का समग्र विकास होगा. गांव में 24 घंटे बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी. साथ ही कई लाभकारी योजनाएं चलायी जायेंगी. इसके लिए जनता की भागीदारी व सहयोग जरूरी है. इसके तहत बांझीकुसूम व झरझरा सड़क का डीपीआर तैयार हो चुका है. शीघ्र निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. इस अवसर पर डीएफओ पोड़ाहाट शिवकुमार प्रसाद, केरा रेंजर विजय कुमार, सोंगरा रेंजर राम सूरत प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी केपी पाल, जेइ राजेश कुमार सिन्हा, अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन, अशोक षाड़ंगी, कामाख्या प्रसाद साहु, दिनेश नंदा, धनेश्वर त्रिपाठी, श्रीवंत षाड़ंगी, परेश नायक, पीरू हेंब्रम, राजीव सिंहदेव, दयानिधि मंडल समेत जिला के तमाम विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
ग्रामसभा का उदघाटन करते मुख्य अतिथि सांसद लक्ष्मण गिलुवा, डीसी शांतनु अग्रहरि, एसडीओ दिव्यांशु झा व अन्य.
सभा में उपस्थित ग्रामीण.
एक नजर केरा पंचायत पर
मौजा केराखास पंचायत केरा
कुल ग्राम नौ थाना नंबर 480
क्षेत्रफल 893.09 एकड़ À प्रखंड मुख्यालय से दूरी करीब 10 किमी
मुख्य सड़क से केरा मंदिर की दूरी पांच किमी
केरा मंदिर रैयती भूमि पर स्थित
केरा पंचायत की आबादी एससी में 1092, एसटी में 3047, अन्य में 2732.
क्रिकेट टीम की तरह मिलकर करें काम : डीसी
डीसी शांतनु अग्रहरि ने कहा कि क्रिकेट टीम की तरह जनता, जनप्रतिनिधि व जन सेवक मिल कर काम करें, तभी विकास योजनाअों को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम पूरी तरह स्वच्छ हो, कुटीर-लघु उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था हो, महिला-बुजुर्गों को सम्मान मिलना चाहिए. पंचायत के लोग एकजुटता होकर आदर्श ग्राम बनाने में अपनी भागीदारी निभायें.
मिलजुल कर हो समस्याओं का समाधान : एसडीओ
एसडीओ दिव्यांशु झा ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है. क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों को साथ मिल कर काम करने की जरूरत है. विकास योजनाओं को धरातल में उतारना है. उन्होंने विशेषकर महिलाओं से आदर्श गांव निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की.
केरा पंचायत के नौ गांव
चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत केरा पंचायत में कुल नौ राजस्व गांव आते हैं. इसमें केरा, केराखास, काशीपुर, रामचंद्रपुर, बाइपीड़, जारकी सिमलाबाद, चंद्र जारकी, जुरका एवं कुमारलोंग शामिल है.
ये हैं समस्याएं
केरा झरझरा-बांझीकुसुम मुख्य पथ से राजा तालाब होते हुए केरा मंदिर पुलिया तक डेढ़ किमी सड़क का निर्माण
झारझरा मुख्य पथ से महुलबेराई गांव से केरा गांव होते हुए लक्ष्मीपोसी गांव तक डेढ़ किमी पक्की सड़क का निर्माण
जानुमबेड़ा गांव से कुदरसाई तक 1500 फीट पीसीसी पथ का निर्माण
महुलबेराई से रामचंद्रपुर राजस्व गांव तक दो किमी सड़क का निर्माण
बाइपीड़ से आड़पाइढीपा होते हुए दलकी गांव तक तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण
जारकी सिमलाबाद से घातकीड़ीह होते हुए केरा मंदिर तक तीन किमी सड़क का निर्माण
बाइपीड़ के आदिवासी टोला में एक हजार फीट पीसीसी सड़क निर्माण
केरा गांव में खराब पड़े जलमीनार को ठीक कर गांव के अंदर पाइपलाइन की व्यवस्था करने
बाइपीड़ स्थित जलमीनार से गांव में पेयजलापूर्ति शुरू करने
बाइपीड़ व काशीपुर गांव में स्थित जहेरा स्थल की घेराबंदी करने
केरा मंदिर परिसर में विवाह मंडप की स्थापना करने
स्वतंत्रता सेनानी उमापद त्रिपाठी द्वार दी गयी भूमि पर स्मारक व समुदाय भवन का निर्माण करने
पंचायत अंतर्गत नवनिर्मित दो उपस्वास्थ्य केंद्र भवनों को शुरू करने
केरा साईं मंदिर के समीप कला केंद्र की स्थापना करने
केरा गांव के अंदर अधूरा पड़ा स्टेडियम का पुननिर्माण, उच्च विद्यालय व कमर्शियल बैंक की स्थापना करने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement