10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ गुदड़ी में होगा कॉबिंग ऑपरेशन

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस शीघ्र ही पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के गढ़ गुदड़ी में व्यापक छापामारी अभियान चलायेगी. इसके लिये पुलिस सभी तरह के हथकंडे अपनाने जा रही है. पीएलएफआइ के उपद्रव को कम करने के लिये उनके खिलाफ न केवल कॉबिंग ऑपरेशन को तेज किया जायेगा, बल्कि व्यापक प्रचार अभियान को […]

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस शीघ्र ही पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के गढ़ गुदड़ी में व्यापक छापामारी अभियान चलायेगी. इसके लिये पुलिस सभी तरह के हथकंडे अपनाने जा रही है.

पीएलएफआइ के उपद्रव को कम करने के लिये उनके खिलाफ न केवल कॉबिंग ऑपरेशन को तेज किया जायेगा, बल्कि व्यापक प्रचार अभियान को भी अपना हथियार बनायेगी. इसी के मद्देनजर पश्चिम सिंहभूम के नये एसपी अनीष गुप्ता ने मंगलवार को गुदड़ी क्षेत्र का सघन दौरा किया. इस दौरान वे गुदड़ी स्थित आइबीआर कैंप गये. गुदड़ी थाने का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस पदाधिकरी व आइआरबी के जवानों के साथ पीएलएफआइ कॉरिडर की भौगलिक स्थिति जानी. पीएलएफआइ के खिलाफ कार्रवाई कार्रवाई की रूपरेखा बनाने से पहले उन्होंने क्षेत्र का जायजा लिया. किन-किन गांवों में नक्सलियों की मूवमेंट ज्यादा है उसकी भी जानकरी ली.
अभियान को लेकर बनायी रणनीति : पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के खिलाफ अभियान को लेकर एसपी ने रणनीति बनायी. औचक कांबिग के साथ-साथ फोटो पोस्टर के जरिये व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया. उन इलाकों पर विशेष फोकस करने का निर्णय लिया, जहां संबंधित नक्सलियों के ठहरने की सूचना हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टर और अन्य माध्यमों से नक्सलियों की क्रूरता से लोगों को अवगत कराने का भी निर्णय लिया गया. नक्सलियों की गिरफ्तारी में सहयोग करेने वाले ग्रामीणों को इनाम देने पर सहमती बनी. साथ ही उनके नाम को पूरी तरह से गोपनीय रखने का निर्णय लिया गया.
नये एसपी अनीष गुप्ता ने किया गुदड़ी प्रखंड का दौरा
नक्सली कॉरिडोर का लिया जायजा
नक्सलियों के खिलाफ चलने वाले अभियान ली जानकारी
नक्सलियों के खिलाफ साइकोलॉजिकल स्ट्राइक
पुलिस अब नक्सलियों से साइकोलॉजिकल स्ट्राइक करेगी. इसके लिये कई बिदुंओं पर एसपी ने अधिकारी व जवानों के साथ वार्ता की. कांबिंग के दौरान पड़ोस के जिले के साथ पुलिस आपसी समन्वय बनायेगी. ताकि इस ओर से नक्सलियों को खदेडे जाने पर वे दूसरे ओर निकल कर भाग न सके. इस दौरान एसपी ने अब तक क्षेत्र में हुये नक्सली वारदातों की भी समीक्षा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें