सीकेपी. ऑल इंडिया रेलवे लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का कार्यकर्ता सम्मेलन
Advertisement
”कैशलेस से बढ़ेगी छंटनी व बेरोजगारी”
सीकेपी. ऑल इंडिया रेलवे लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का कार्यकर्ता सम्मेलन डॉ विवेक देवराय कमेटी रिपोर्ट लागू करने से कर्मियों पर पड़ेगा असर चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के तुलसी भवन में रविवार को ऑल इंडिया रेलवे लोको रनिंग कर्मचारी संघ का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरएन […]
डॉ विवेक देवराय कमेटी रिपोर्ट लागू करने से कर्मियों पर पड़ेगा असर
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के तुलसी भवन में रविवार को ऑल इंडिया रेलवे लोको रनिंग कर्मचारी संघ का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरएन सिंह ने ट्रेन चालकों को आने वाली चुनौतियों के प्रति अागाह किया. साथ ही संगठन विरोधी निति के खिलाफ आंदोलन करने के लिये संगठित होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 92 साल पुराना रेल बजट का खात्मा जो डॉ विवेक देवराय कमेटी रिपोर्ट लागू करने की दिशा में पहला खतरनाक कदम है,
इसका असर रनिंग कर्मचारियों पर पड़ेगा. रेलवे बोर्ड का पुनर्गठन, विभागों का विलय एवं 10 वर्षीय योजना द्वारा 9 कंपनियों के हाथों रेल को निजीकरण से नौकरी व कार्यशर्तों पर गहरा असर पड़ेगा. मंडल सचिव जे मंडल ने कहा कि हाल में लागू नोटबंदी आम जनता व श्रमिक वर्ग पर काफी असर पड़ा है. रेलवे व सरकार द्वारा बांटे गये 10,000 नकद पर्याप्त नहीं है.
इसे रनिंग स्टाफ के लिये और बढ़ाने के लिये पत्र भेजा जायेगा. कैसलेस आर्थिकी को बढ़ावा देने के फैसले से छंटनी व बेरोजगारी में बेतहासा वृद्धि होगी. मौके पर जोनल सचिव पारस कुमार, एमके रजक, एसके जेना, एके सिंह, धर्मवीर, बी मिश्रारितेश कुमार, जय कुमार समेत विभिन्न स्टेशनों के लोको पायलट सह कार्यकर्ता मौजूद थे.
कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित रनिंग कर्मचारी. कार्यक्रम को संबोधित करते मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरएन सिंह साथ में सचिव जे मंडल .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement