जैंतगढ़ : चंपुआ थानांतर्गत चंपुआ-जोड़ा मुख्य मार्ग पर ब्लॉक चौक के पास मंगलवार की दोपहर लुटेरों ने आलू व्यापारी के मैनेजर के सिर पर बंदूक सटाकर 40 हजार रुपये लूट लिये. जानकारी के अनुसार क्योंझर निवासी रामधर साहू का ट्रक (ओआर 09 5328) आलू लेकर चंपुआ बाजार आया. मैनेजर मंगुल चंद्र महतो,
ड्राइवर डेम मुंडा व कुली मोती नायक विभिन्न दुकानों में आलू देने के बाद ब्लॉक चौक स्थित दुकान के पास पहुंचे. मैनेजर जैसे ही दुकान की ओर बढ़ा, तभी एक बाइक से तीन लोग आये. मैनेजर के सिर पर बंदूक तानकर थैला छीनने लगे. थैला नहीं छोड़ने पर लुटेरों ने मैनेजर के सिर पर बंदूक से वार कर थैला छीन लिया. दिन दहाड़े हुई घटना से लोगों में भय है.