28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात पदों के लिए 18 नामांकन

टाटा स्टील आयरन माइंस इंप्लाइ स्टोर लिमिटेड चुनाव 31 दिसंबर को नोवामुंडी : टाटा स्टील नोवामुंडी आयरन माइंस इंप्लाइ स्टोर लिमिटेड के सात पदों पर होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें सचिव पद के लिए पांच उम्मीदवार(अनूप कुमार सोलंकी, असित कुमार दास, समीर खान, सुमन घोष व संदीप […]

टाटा स्टील आयरन माइंस इंप्लाइ स्टोर लिमिटेड चुनाव 31 दिसंबर को

नोवामुंडी : टाटा स्टील नोवामुंडी आयरन माइंस इंप्लाइ स्टोर लिमिटेड के सात पदों पर होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसमें सचिव पद के लिए पांच उम्मीदवार(अनूप कुमार सोलंकी, असित कुमार दास, समीर खान, सुमन घोष व संदीप वर्मा), संयुक्त सचिव पद के लिए सात उम्मीदवार (अमित कुमार सिंह, अमिया राय, अरुनाभ अदक, अभिजीत जोरदार, कार्तिक बिरुवा, कृष्ण बहादुर थापा व जयशंकर प्रसाद सिंह) और प्रबंधन समिति सदस्य के लिए छह प्रत्याशियों (किशोर कुमार दास, किंगकर चंद्र पान, मो. समीम, राजऋषि रॉय, रंजन कुमार राउत व सोनाराम हेस्सा) ने नामांकन किया. यह जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह नोवामुंडी प्रखंड के बीसीइओ सुमन कुमार सिंह ने दी.
नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन 16 को. प्रत्याशियों का नाम वापसी व चुनाव चिह्न का आवंटन 16 दिसंबर को किया जायेगा. सचिव पद पर एक, संयुक्त सचिव पद पर दो, कमेटी मेंबर पद पर चार प्रत्याशियों का चुनाव होना है. प्रबंधन कमेटी की ओर से चार पदों पर मनोनयन किया जाता है. टाटा-स्टील माइंस प्रबंधन की ओर से एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष व एक कोषाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें