चाईबासा : चाईबासा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बड़ीबाजार के युवती ने टांगरी मुहल्ला के कादिर रशीद, अब्दुल रशीद, अकबर रशीद, केशर रशीद व अहमदी रशीद के खिलाफ यौन शोषण व गर्भपात का शिकायतवाद दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार बड़ी बाजार के टांगरी मुहल्ला निवासी कादिर रशीद ने शादी का प्रलोभन देकर 2012 से उसका यौन शोषण किया. शादी की बात करने पर प्रेमी कादिर रशीद टाल-मटोल करता रहा. इसी बीच वह गर्भवती हो गयी.
कादिर ने उसे दवा मिलाकर जूस पिला दिया. इसके कारण उसका गर्भपात हो गया. वहीं कादिर सउदी अरब चला गया. वहां से लौटने के बाद शादी करने का आश्वासन दिया. डेढ़ साल तक इंतजार के बाद भी वह नहीं आया. पीड़िता 5 अप्रैल 2016 को कादिर के घर गयी. घर में उसकी मां अहमती रशीद, पिता अब्दुल रशीद, भाई अकबर रशीद, केशर रशीद ने मारपीट कर घर से भगा दिया. 19 अक्तूबर को महिला समिति के सहयोग से महिला थाना में मामला दर्ज किया. थाना ने कार्रवाई नहीं की. कादिर रशीद के पिता अब्दुल रशीद मामले को रफा-दफा करने की धमकी देता है.