गुवा : नोवामुंडी प्रखंड की दूधबिला पंचायत अंतर्गत हेसापी गांव में धारदार हथियार से काटकर फेरीवाले की हत्या कर दी गयी. मृतक की शिनाख्त हुसैन मोहम्मद (18) के रूप में की गयी है. वह बागपत जिले (उत्तर प्रदेश) के बिजौली थानांतर्गत बरनावा का रहने वाला था. आसपास के गांवों में वह फेरी लगाकर कपड़े बेचता था.
ग्रमीणों की सूचना पर गुवा पुलिस ने सोमवार को जंगल से उसका शव बरामद किया.
हुसैन इन दिनों ओड़िशा के बड़बिल में किराये पर मकान लेकर अपने दोस्तों रिजवान अंसारी व यासीन अंसारी के साथ रह रहा था. तीन दिसंबर को तीनों करीब छह बजे कपड़ा बेचने के िलए अलग-अलग रूट पर निकले थे. हुसैन ने अपने दोस्तों को हेसापी जाने की बात कही थी. दिन भर कपड़ा बेचने के बाद रिजवान व यासीन शाम को अपने डेरे पर लौट आये, लेकिन हुसैन नहीं लौटा. इसके बाद अगले दिन यानी चार नवंबर को रिजवान व यासीन ने उसकी खोजबीन शुरू की.
पांच नवंबर को सुबह हुसैन का शव हेसापी गांव के केराईसाई टोला के पास नरसिंहबुरु जंगल में मिला. पास में ही उसकी बाइक (ओडी09-6773) पड़ी हुई मिली. वह चार बंडल कपड़े लेकर बेचने के िलए निकला था, लेकिन मौके से सिर्फ एक बंडल कपड़ा ही बरामद हुआ. उसके सिर के पिछले हिस्से में धारदार हथियार से हमला किया गया था. शरीर के अन्य हिस्से में भी धारदार हथियार से हमले के निशान थे. पुलिस ने बताया कि हुसैन की हत्या धारदार हथियार से की गयी है. उसके शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. खबर मिलने के बाद गुवा थाना प्रभारी संजय कुमार दलबल के साथ पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया.
हेसापी गांव के जंगल से पुलिस ने बरामद किया शव
बड़बिल में रह रहा था यूपी के बागपत निवासी मृतक हुसैन