कंबल बांटते सृष्टि के सदस्य.
Advertisement
नाटक से बच्चों ने ग्रामीणों को किया जागरूक सृष्टि ने मनाया चौथा स्थापना दिवस
कंबल बांटते सृष्टि के सदस्य. चाईबासा : शहर की नाट्य व सामाजिक संस्था सृष्टि ने रविवार को चौथा स्थापना दिवस मनाया. सृष्टि के कलाकारों ने घोड़ाबांधा स्कूल परिसर में ग्रामीणों को स्वच्छता व शौचालय के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक व जनगीत गाये. संध्या में गाजेबाजे के साथ अमला टोला से सदर बाजार […]
चाईबासा : शहर की नाट्य व सामाजिक संस्था सृष्टि ने रविवार को चौथा स्थापना दिवस मनाया. सृष्टि के कलाकारों ने घोड़ाबांधा स्कूल परिसर में ग्रामीणों को स्वच्छता व शौचालय के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक व जनगीत गाये. संध्या में गाजेबाजे के साथ अमला टोला से सदर बाजार के सड़कों से होते हुए अमला टोला तक रंग जुलूस निकाला गया. शहर के मुख्य चौक जैन मार्केट में मद्यनिषेध व अनाथ बच्चों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया.
देश भक्ति और जनगीत गाया. कलाकारों ने अपने अभ्यास कक्ष में केक काटा. इसे अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुवा, सुशील चौमाल, सुनित खीरवाल, सुशील पसारी, संस्था संस्थापक सह अध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से केक काटा. वहीं रात में सड़कों पर जीवन बसर करने वाले गरीब असहाय लोगों के बीच गर्म कपड़े व कंबल वितरण किया गया. मौके पर बसंत कारवा, सुनिता गोप, सुष्मिता भेंगरा, निशा विश्वकर्मा, सुमन बिदाड़ी, रानी महतो, शंकर उजिया, विश्वनाथ कुमार साव, रोहन साव, सोनु कुमार, मनीष कुमार, पप्पू मछुवा, शिवलाल शर्मा, शिवा उजिया, राजू मछुवा, अराध्या कुमारी, अशोक सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement