चाईबासा. बैंकों से उपभोक्ताओं को दो हजार के नोट या सिक्के दिये जा रहे
Advertisement
बड़े नोट व सिक्कों ने बढ़ायी परेशानी
चाईबासा. बैंकों से उपभोक्ताओं को दो हजार के नोट या सिक्के दिये जा रहे कई उपभोक्ता को 20-20 हजार रुपये के सिक्के दिया गये चाईबासा : नोटबंदी के बाद हुई करेंसी की किल्लत से चाईबासा के लोग भी परेशान हैं. आम लोग बड़े नोट (दो हजार रुपये) और सिक्के को लेकर परेशान हैं. लोगों का […]
कई उपभोक्ता को 20-20 हजार रुपये के सिक्के दिया गये
चाईबासा : नोटबंदी के बाद हुई करेंसी की किल्लत से चाईबासा के लोग भी परेशान हैं. आम लोग बड़े नोट (दो हजार रुपये) और सिक्के को लेकर परेशान हैं. लोगों का कहना है कि बैंक या एटीएम में जाने पर दो हजार के नोट मिल रहे हैं. वहीं बैंकों में खुचरा मांगने पर हजार रुपये के सिक्के दिये जा रहे हैं. लोगों का आरोप है कि बैंक अधिकारी अपने परिचित लोगों को 100-100 के नोट दे रहे हैं. ऐसा लगभग सभी बैंकों में हो रहा है. किसी- किसी ग्राहक को 20-20 हजार के सिक्के दिये जा रहे हैं. ऐसे में सिक्कों को लेकर जाना भी मुसीबत हो जा रहा है.
दो हजार का नोट देख भड़क जा रहे दुकानदार: दो हजार के नोट बाजार में चलाना मुश्किल हो रहा है. दुकानदार खुदरा नहीं होने की बात सीधे कह दे रहे हैं. दुकानदार भी चिंतित हो रहे हैं.
एटीएम से दो-दो हजार के नोट निकलने से परेशानी
चाईबासा शहर की अधिकांश एटीएम में दो-दो हजार के नोट निकल रहे हैं. कभी-कभी 100-100 के नोट डाले जा रहे हैं. एटीएम की लाइन में लगने से पहले लोग पूछ रहे हैं 100 के नोट है या नहीं. जिन एटीएम में दो हजार के नोट हैं, वह खाली रहती है.
सभी बैंकों में पर्याप्त मात्रा में कैश है. अगर वेतन लेने के लिए एक साथ अधिक लोग पहुंचेंगे, तो उसकी भी व्यवस्था की गयी है. कुछ लोग अगर छूट जायें, तो अगले दिन भुगतान कर दिया जायेगा. – एलडीएम , चाईबासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement